Advertisement

Shiv Puja: सोमवार को ये 5 चीजें जरूर चढ़ाएं

SomvarShivPuja: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है, मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से शिवजी की पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं, मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में शांति आती है. शास्त्रों के अनुसार, यदि सोमवार को शिवलिंग पर कुछ विशेष प्रिय चीज़ें अर्पित की जाएं, तो पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है, आइए जानते हैं वो 5 चीज़ें, जो सोमवार को शिवजी की पूजा में जरूर चढ़ानी चाहिए.

मोकामा में ब्यूटी पार्लर संचालिका पर एसिड अटैक, महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल

ये 5 चीजें जरूर चढ़ाएं

जल (गंगाजल या साफ जल)
शिवलिंग पर जल अर्पित करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, जल चढ़ाने से मन की अशांति दूर होती है, भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

दूध
सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की परंपरा बहुत पुरानी है, दूध चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है, चंद्र दोष और तनाव से राहत मिलती है.

बेलपत्र
बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. तीन पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है. इससे रोग, भय और नकारात्मकता दूर होती है.

सफेद फूल
शिवजी को सफेद रंग प्रिय है, इसलिए सफेद फूल, जैसे आक, चमेली या धतूरा चढ़ाएं. इससे पूजा का फल जल्दी मिलता है.

भस्म (विभूति)
भस्म वैराग्य और सत्य का प्रतीक मानी जाती है. शिवलिंग पर भस्म अर्पित करने से अहंकार समाप्त होता है और आत्मिक शांति मिलती है.

पूजा करते समय रखें ये सावधानियां
पूजा हमेशा साफ मन और शुद्ध शरीर से करें, शिवलिंग पर केतकी का फूल न चढ़ाएं, बेलपत्र उल्टा न रखें, “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप जरूर करें.

ये भी पढ़े- VastuUpay: घर में मंदिर रखने का सही तरीका, वरना नहीं मिलेगा फल!