औरंगाबाद : जिले के रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टरों की भारी कमी के कारण यह स्वास्थ्य केंद्र अब इलाज की जगह मौत का केंद्र बनता जा रहा है। बीते दिनों यहां इलाज के अभाव में एक प्रसूता की मौत हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि रफीगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह को औरंगाबाद में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जिसके कारण रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की भारी कमी हो गई है। इसका सीधा असर मरीजों के इलाज पर पड़ रहा है।
प्रसव के बाद बिगड़ी हालत, रेफर करने से पहले तोड़ा दम
ताजा मामला पहले लभरी गांव का है, जहां जितेंद्र कुमार की 26 वर्षीय पत्नी हेमंती कुमारी को प्रसव के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान एक बच्ची का जन्म हुआ। परिजनों के अनुसार, परसों के बाद महिला की हालत सामान्य थी और डॉक्टरों ने भी रूटीन जांच के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया था।
परिजनों का आरोप है कि लगभग 5 घंटे बाद अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी। स्थानीय डॉक्टर ने दोपहर करीब 12:00 बजे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया, लेकिन जब तक परिजन वहां की व्यवस्था कर मरीज को बाहर ले जाते, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
जांच के आदेश, डॉक्टरों की भारी कमी की पुष्टि
पंचायत समिति प्रतिनिधि, इश्तियाक फराहान ने बताया कि रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल चिकित्सक के अलावा एमबीबीएस डॉक्टर, महिला चिकित्सक और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, जिससे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है।
इस मामले में सिविल सर्जन से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जांच टीम गठित की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं है। आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लोगों में रोष है और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें – छपरा में बड़ा खुलासा, डॉक्टर ही निकला डॉक्टर के अपहरण का साजिशकर्ता


























