लखीसराय : नव वर्ष 2026 की शुरुआत लखीसराय जिले के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, श्रद्धा और भक्ति का संगम लेकर आ रही है। गुजरात के विश्व विख्यात श्री राम कथा वाचक मोरारी बापू बिहार के प्रसिद्ध धर्म स्थल अशोक धाम मंदिर परिषर में अपनी 970वीं श्री राम कथा का दान करेंगे। यह भव्य धार्मिक आयोजन 3 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें देश-प्रदेश से हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।
मोरारी बापू सत्य, प्रेम और करुणा के संदेश के साथ लखीसराय की पवित्र भूमि पर पहुंच रहे हैं। वे गुजरात के तलगाजडा गांव के गृहस्थ साधु हैं और पिछले कई दशकों से राम कथा के माध्यम से सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उनकी ओजस्वी वाणी सुनने के लिए प्रतिदिन करीब 15000 श्रद्धालु अशोक धाम मंदिर परिसर में जुटेंगे।

श्रृंगीऋषि धाम की तपोभूमि पर केंद्रित होगी राम कथा
इस नव दिवसीय श्री राम कथा का मुख्य केंद्र राजा दशरथ की तपोभूमि श्रृंगीऋषि धाम रहेगा। मोरारी बापू रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन आदर्श, पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक समरसता का संदेश देंगे। श्रद्धालु प्रतिदिन लगभग 3 घंटे 30 मिनट तक कथा श्रवण कर सकेंगे, जिससे आध्यात्मिक अनुभूति का अद्भुत अनुभव मिलेगा।

भव्य कथा स्थल और कड़े सुरक्षा इंतजाम
राम कथा आयोजन को भव्य रूप देने के लिए अशोक धाम मंदिर और आसपास लगभग 25 एकड़ भूमि को किराए पर लिया गया है। पूरे परिसर की बाउंड्री कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। मोरारी बापू के अब आसान, भोजन और कथा वाचन के लिए विशेष रूप से वाताअनुकूलित कुटिया और विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और लगातार निगरानी की जा रही है।

आयोजन समिति की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
शुभकरण त्रिवेदी फाउंडेशन कोलकाता एवं लखीसराय श्री इंद्रादमेनेश्वर महादेव ट्रस्ट (अशोक धाम मंदिर कमेटी) द्वारा संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आयोजन की विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजन समिति के मुख्य प्रतिनिधि डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंहा, राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, अभिषेक कनोडिया एवं अखिलेश खेमका ने बताया कि मोरारी बापू को राम कथा का ज्ञान त्रिभुवनदास जी से प्राप्त हुआ है। वे मात्र 14 वर्ष की उम्र से कथा वाचन कर रहे हैं और वर्तमान में 81 वर्ष की आयु में भी निरंतर का राम कथा के माध्यम से सनातन धर्म की अविरल धारा को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रसाद, परिवहन और लाइव प्रसारण की व्यवस्था
आयोजन समिति ने बताया की कथा सुनने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन निशुल्क और सुरुचि पूर्ण प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लखीसराय से अशोक धाम मंदिर तक आने जाने हेतु बस परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस ऐतिहासिक श्री राम कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल के माध्यम से 170 देश में किया जाएगा, जिससे श्रृंगीऋषि आश्रम के दो चातुर्मास की पावन भूमि लखीसराय को वैश्विक पहचान मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।
रिपोर्ट – कृष्णदेव लखीसराय
यह भी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान


























