पीलीभीत : जनपद में शुक्रवार को अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहर के नगमा चौराहे के पास एक एको कार में एलपीजी गैस भरते समय अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
गैस लीक होते ही भर की आग, कार जलकर राख
यह हादसा नगमा चौराहे की समीप स्थित विद्युत भंडारण केंद्र के बाहर हुआ, जहां एक एको कार में अवैध रूप से एलपीजी गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। रिफिलिंग के दौरान अचानक गैस ली कोई और चंद सेकंड में कार में आग लग गई। आज इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी कार आग के लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि कार सवार और रिफिलिंग कर रहे लोग समय रहते मौके से दूर चले गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
लंबे समय से चल रहा था अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्युत भंडारण केंद्र के बाहर लंबी समय से अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इससे पहले भी इसी स्थान पर रिफिलिंग के दौरान कई छोटे-बड़े हाथ से हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई। घनी आबादी और सरकारी कार्यालयों के नजदीक इस तरह की अवैध गतिविधि बड़े हादसे को न्योता दे रही है।
दमकल विभाग की देरी पर भड़के लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में आग लगते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दमकल की टीम करीब 1 घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। तब तक एको कार जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। दमकल विभाग की इस लेटलतीफी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया और विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरेआम सड़कों पर अवैध गैस रिफिलिंग का यह कारोबार न केवल कानून का खुला उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ है। सुरक्षा मानकों को पूरी तरह नजरअंदाज किए जाने के कारण ऐसे हादसों की आशंका लगातार बनी हुई है। फिलहाल घटना के बाद प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर लोगों की नजर टिकी हुई है और अवैध गैस रिफिलिंग परिषद कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें – सिसवा आईपीएल शुगर मिल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ गन्ना किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू


























