रोहतास, बिहार : कहा जाता है कि जो पानी से नहाता है वह सिर्फ लिबास बदलता है, लेकिन जो पसीने से नहाता है वह इतिहास रचता है। इस कहावत को सर्च कर दिखाया है रोहतास जिले के कारगर प्रखंड के छोटे से गांव हमीरपुर के बेटे अमित कुमार ने। साधारण किसान परिवार से निकलकर अमित ने वह मुकाम हासिल किया है जहां आज देशभर की नजरे उन पर टिकी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रतिष्ठित टीम सनराइजर्स हैदराबाद में चयन के साथ ही अमित कारगर और रोहतास जिले का गौरव बन गए हैं।
साधारण किसान परिवार से IPL तक का सफर
कारगर प्रखंड के अरुआ पंचायत अंतर्गत हमीरपुर गांव निवासी अमित कुमार का जन्म वर्ष 2002 में पिता जनार्दन चंद्रवंशी और माता प्रभादेवी के घर हुआ। चार भाइयों और दो बहनों वाले परिवार में अमित तीसरे नंबर पर हैं। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद परिवार ने कभी उनके सपनों को कमजोर नहीं पड़ने दिया। संघर्ष, अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर अमित ने आज पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।
पढ़ाई के साथ क्रिकेट की मजबूत नींव
अमित की प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई। बेहतर शिक्षा और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें झारखंड की राजधानी रांची स्थित बुआ के घर भेजा, जहां से उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की। बचपन से क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि को देखते हुए पिता ने उन्हें साईं धुर्वा क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया। यहां कोच मुक्तेश सिंह के मार्गदर्शन में अमित ने अपने खेल को निखार और खुद को एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में तैयार किया।
शानदार प्रदर्शन और IPL में ऐतिहासिक चयन
अमित कुमार बाएं हाथ के लेग स्पिनर है। उन्होंने वर्ष 2017 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की शुरुआत की और अंडर-14, अंडर-15, अंडर-19, तथा अंडर-23 स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 23 क्रिकेट में उन्होंने 17 विकेट झटके। वही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए पांच माचो में तीन विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
अमित ने बताया कि नेट प्रैक्टिस के दौरान उनकी कई बार भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात हुई, जिनसे उन्हें गेंदबाजी के हम टिप्स मिले। धोनी से मिला मार्गदर्शन उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करता गया। अमित के पसंदीदा गेंदबाज अफगानिस्तान की स्टार स्पिनर राशिद खान हैं।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 30 लख रुपए में बेस प्राइस पर चयन के बाद अमित कुमार पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से हमीरपुर गांव सहित पूरे कारगर क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। गांव के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में अमित आईपीएल के मंच पर शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे रोहतास जिले और बिहार राज्य का नाम रोशन करेंगे।
रिपोर्ट : मिथिलेश कुमार
यह भी पढ़ें – गोपालगंज के सुप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी, गहने और लॉकर को चोरों ने उड़ाया


























