महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वाधान में संत माइकल स्कूल में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के हित में बाल विवाह की रोकथाम और इसके कानूनी परिणामों के प्रति छात्रों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार को sensitise करना था.
Bihar News : डीएम ने खुद बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक, लखीसराय में अभियान शुरू!
कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. बच्चों एवं अभिभावकों को इसके कानूनी पहलुओं की जानकारी देते हुए कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों से सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई कि वे बाल विवाह को किसी भी परिस्थितियों में स्वीकार नहीं करेंगे और इसे रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
Bihar News : शपथ, सम्मान और जिम्मेदारी—लाल इंटरनेशनल स्कूल की नई कैबिनेट!
इस मौके पर हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कार्यस्थल पर महिलाओं के सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण निर्माण हेतु आंतरिक समिति के गठन के उद्देश्य और महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया. उन्होंने बताया कि इस समिति के माध्यम से विद्यालय में हर महिला और छात्रा सुरक्षित महसूस कर सकेगी और किसी भी तरह की अनैतिक या असुरक्षित गतिविधि पर निगरानी रखी जा सकेगी.
Bihar News : लखीसराय में राजस्व सुधार की तैयारी, डीएम मिथिलेश मिश्र का सख्त अल्टीमेटम!
कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक सुनील कुमार शर्मा ने आंतरिक समिति का गठन किया और इसे शी-बॉक्स पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया भी पूरी की. इस अवसर पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी और नवीन कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया.
Bihar News : लखीसराय में जनता दरबार, डिप्टी सीएम ने खुद सुनी जमीन की समस्याएं!
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सदस्य, शिक्षक एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इस पहल से बच्चों और युवाओं में बाल विवाह के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ एक सुरक्षित और संवेदनशील शैक्षिक वातावरण बनाने में मदद मिलेगी.























