Advertisement

Bihar News : डीएम ने खुद बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक, लखीसराय में अभियान शुरू!

भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (दिसंबर राउंड–2025) का शुभारंभ मंगलवार को सदर अस्पताल, लखीसराय में किया गया. अभियान का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, पदाधिकारियों और आमजनों से अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की.

Bihar News : शपथ, सम्मान और जिम्मेदारी—लाल इंटरनेशनल स्कूल की नई कैबिनेट!

यह अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों में संचालित किया जाएगा. इसके अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि पोलियो उन्मूलन की दिशा में यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह तभी सफल होगा जब समाज का हर वर्ग इसमें सहभागिता निभाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे, इसके लिए घर-घर जाकर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा.

Bihar News : लखीसराय में राजस्व सुधार की तैयारी, डीएम मिथिलेश मिश्र का सख्त अल्टीमेटम!

अभियान के सफल संचालन के लिए जिले में व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. कुल 1,96,008 घरों को कवर करते हुए 1,80,786 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 422 घर-घर टीमें, 84 ट्रांजिट टीमें, 19 मोबाइल टीमें और 11 एकल व्यक्ति दल गठित किए गए हैं. इस प्रकार कुल 536 टीमें अभियान में कार्यरत रहेंगी, जिनकी निगरानी के लिए 156 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं.

Bihar News : लखीसराय में जनता दरबार, डिप्टी सीएम ने खुद सुनी जमीन की समस्याएं!

प्रखंडवार बड़हिया, चानन, हलसी, लखीसराय शहरी एवं ग्रामीण, पिपरिया, रामगढ़ चौक और सूर्यगढ़ा में विशेष तैयारी की गई है. अधिक आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैं. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ट्रांजिट टीमों की तैनाती की गई है.

Bihar News : बचपन में लोकतंत्र की सीख—लाल इंटरनेशनल स्कूल की अनोखी पहल!

जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया. साथ ही अभिभावकों से अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलवाकर पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को साकार करें. इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.