Advertisement

Bihar News : शपथ, सम्मान और जिम्मेदारी—लाल इंटरनेशनल स्कूल की नई कैबिनेट!

लखीसराय अंतर्गत सदर प्रखंड के रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं के नेतृत्व विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संपन्न हुए छात्र परिषद चुनाव के बाद मंगलवार को विजेता स्कूल एवं हाउस कैप्टनों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. प्रार्थना सत्र के उपरांत विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में स्कूल की प्राचार्य मनीषा कुमारी एवं डायरेक्टर मुकेश कुमार ने सभी विजेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Bihar News : लखीसराय में राजस्व सुधार की तैयारी, डीएम मिथिलेश मिश्र का सख्त अल्टीमेटम!

इस अवसर पर स्कूल कैप्टन पद पर विजयी सुमित कुमार ने शपथ लेते हुए कहा कि वे पूर्ण निष्ठा, साहस और आत्मसंयम के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि हर सफलता का श्रेय वे अपने हाउस एवं स्कूल के साथी छात्र-छात्राओं को देंगे तथा नेतृत्व को अधिकार नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और उत्तरदायित्व के रूप में अपनाएंगे. उन्होंने न्याय, ईमानदारी और अनुशासन को अपने कार्यों की प्राथमिकता बताया.

Bihar News : लखीसराय में जनता दरबार, डिप्टी सीएम ने खुद सुनी जमीन की समस्याएं!

इसी क्रम में मगध, पाटलिपुत्रा, वैशाली एवं विक्रमशिला हाउस के विजेता कैप्टन क्रमशः अवनीश कुमार, मोहन कुमार, पीयूष कुमार और विशाल कुमार ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सभी कैप्टनों ने विद्यालय की गरिमा, अनुशासन और मर्यादा को बनाए रखने का संकल्प दोहराया.

Bihar News : बचपन में लोकतंत्र की सीख—लाल इंटरनेशनल स्कूल की अनोखी पहल!

समारोह की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश कुमार द्वारा सभी विजेताओं को तिलक-चंदन लगाकर आशीर्वाद देने एवं सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई. विजेता कैप्टनों के सम्मान में छात्राओं द्वारा भावपूर्ण गीत की प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को भावविभोर कर दिया.

Bihar News : बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी… अब लड़कियों ने खुद संभाली!

इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन ममता देवी, प्राचार्य मनीषा कुमारी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विजेता कैप्टनों को फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी. उन्होंने नई छात्र कैबिनेट से अनुशासित, जिम्मेदार और प्रेरणादायी नेतृत्व की अपेक्षा जताई. कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय में नेतृत्व, सहभागिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति छात्रों में नया उत्साह देखने को मिला.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.