जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में राजस्व से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य जिले में राजस्व प्रशासन से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था.

Bihar News : लखीसराय में जनता दरबार, डिप्टी सीएम ने खुद सुनी जमीन की समस्याएं!
बैठक में जिले के सभी अंचल अधिकारियों एवं अमीनों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने जमाबंदी, म्यूटेशन, भूमि सुधार तथा अन्य राजस्व मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान कुछ अंचलों में कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Bihar News : बचपन में लोकतंत्र की सीख—लाल इंटरनेशनल स्कूल की अनोखी पहल!
जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों और अमीनों को निर्देश दिया कि वे 15 दिनों के भीतर कार्यों में तेजी लाते हुए लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े कार्य सीधे आम जनता से संबंधित हैं, इसलिए इनका समयबद्ध और पारदर्शी निष्पादन प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. डीएम ने टीम बनाकर योजनाबद्ध ढंग से अभियान मोड में कार्य करने पर विशेष बल दिया.
Bihar News : बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी… अब लड़कियों ने खुद संभाली!
बैठक में जमाबंदी, भूमि सुधार, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-2, महा अभियान सहित अन्य योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए. प्रत्येक अंचल में विशेष टीम गठित कर मौजा-वार भूमि अभिलेखों के अद्यतन, ऑनलाइन म्यूटेशन, आधार सीडिंग तथा ई-गवर्नेंस से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा गया.
Bihar News : लखीसराय के खिलाड़ियों ने फिर लिख दी नई कहानी!
जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, तो दिसंबर माह तक लखीसराय जिले की राज्य स्तरीय रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार संभव है. उन्होंने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने और प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.
Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव पर बनी सहमति—अधिवक्ताओं में खुशी की लहर!
बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी सहित जिले के सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, अमीन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.























