CBSE2026BoardExamPreparation: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. लेकिन टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की तैयारी आज से ही शुरू हो जाती है. सही रणनीति, नियमित पढ़ाई और स्मार्ट प्लानिंग के साथ न सिर्फ अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं, बल्कि टॉपर्स की लिस्ट में भी जगह बनाई जा सकती है. अगर आपका लक्ष्य CBSE बोर्ड 2026 में टॉप करना है, तो ये टिप्स अभी से अपनाना बेहद जरूरी है.
गोपालगंज जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में अमित राय का दबदबा
CBSE बोर्ड 2026 टॉप करना है, ये टिप्स अपनाएं
सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझें
सबसे पहले अपने क्लास (10वीं/12वीं) का पूरा सिलेबस और नया एग्जाम पैटर्न अच्छे से समझ लें, किस चैप्टर से कितने नंबर आते हैं, किस टॉपिक पर ज्यादा फोकस करना है, यह जानना टॉप करने की नींव है.
NCERT को बनाएं अपनी पहली किताब
CBSE बोर्ड में ज़्यादातर सवाल NCERT से ही पूछे जाते हैं, हर लाइन ध्यान से पढ़ें, इन-टेक्स्ट सवाल और उदाहरण जरूर करें, डायग्राम और डेफिनेशन याद रखें.
सालभर का स्टडी प्लान बनाएं
2026 की परीक्षा के लिए अभी से लॉन्ग-टर्म स्टडी प्लान बनाएं, सिलेबस को महीनों में बांटें, हर हफ्ते रिवीजन का समय रखें
हर महीने मॉक टेस्ट दें.
डेली रूटीन और डिसिप्लिन
टॉपर्स की सबसे बड़ी ताकत उनका डिसिप्लिन होता है, रोज तय समय पर पढ़ाई करें, 4–6 घंटे की फोकस्ड स्टडी करें
मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी रखें.
लिखने की प्रैक्टिस अभी से करें
सिर्फ पढ़ना काफी नहीं, अच्छा लिखना भी उतना ही जरूरी है, उत्तर पॉइंट्स में लिखने की आदत डालें, टाइम मैनेजमेंट के साथ लिखे, साफ और समझने योग्य हैंडराइटिंग पर ध्यान दें.
डाउट्स को तुरंत करें क्लियर
छोटे डाउट्स आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकते हैं, टीचर्स से सवाल पूछें, दोस्तों के साथ डिस्कशन करें, ऑनलाइन स्टडी रिसोर्स का सही इस्तेमाल करें.
रिवीजन है सफलता की कुंजी
जो पढ़ा है उसे भूलने से बचाने के लिए नियमित रिवीजन जरूरी है, शॉर्ट नोट्स बनाएं, फॉर्मूला शीट तैयार रखें, पुराने सालों के प्रश्न पत्र हल करें.
हेल्थ और माइंड का रखें ख्याल
अच्छी सेहत के बिना टॉप करना मुश्किल है, पूरी नींद लें, हेल्दी डाइट अपनाएं, स्ट्रेस से दूर रहने के लिए योग या मेडिटेशन करें.
यह भी पढ़े-http://12th BoardExam: 90% से ज्यादा चाहिए? ये तरीका जरूर अपनाएं


























