BoardExamPreparation: Class 12 बोर्ड परीक्षा छात्रों के जीवन की सबसे अहम परीक्षाओं में से एक होती है. अच्छे नंबर न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि कॉलेज एडमिशन और करियर के रास्ते भी आसान बनाते हैं. अगर आपका लक्ष्य 90% या उससे ज्यादा स्कोर करना है, तो सही रणनीति, स्मार्ट पढ़ाई और निरंतर अभ्यास बेहद जरूरी है,आइए जानते हैं वो तरीके जो आपकी तैयारी को सही दिशा देंगे.
उत्तर प्रदेश : खनन माफिया की दबंगई, सरकारी अफसर पर किया हमला
ये तरीका जरूर अपनाएं
सिलेबस और पैटर्न को पूरी तरह समझें
सबसे पहले अपने बोर्ड का पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अच्छे से समझ लें, कौन-से चैप्टर ज़्यादा वेटेज के हैं, किन टॉपिक्स से हर साल सवाल आते हैं, यह जानना 90%+ स्कोर की पहली सीढ़ी है.
स्मार्ट टाइम टेबल बनाएं
लंबे-लंबे घंटे पढ़ने की बजाय रोज 4–6 घंटे की फोकस्ड स्टडी करें, मुश्किल विषयों को सुबह पढ़ें, थ्योरी-न्यूमेरिकल/प्रैक्टिस का बैलेंस रखें, हर हफ्ते रिवीजन का समय जरूर रखें.
NCERT को बनाएं अपनी ताकत
Class 12 बोर्ड में ज्यादातर सवाल NCERT से ही आते हैं, हर लाइन ध्यान से पढ़ें, उदाहरण (Examples) और Exercises जरूर करें, डायग्राम, डेफिनेशन और की-वर्ड्स याद रखें.
लिखने की प्रैक्टिस करें
90%+ लाने के लिए सिर्फ पढ़ना नहीं, अच्छा लिखना भी जरूरी है, पुराने सालों के प्रश्न पत्र हल करें, समय सीमा में उत्तर लिखने की आदत डालें, साफ-सुथरी हैंडराइटिंग और पॉइंट्स में उत्तर लिखें.
रिवीजन के बिना तैयारी अधूरी
जो पढ़ा है उसे बार-बार दोहराना बहुत जरूरी है, छोटे नोट्स बनाएं, फॉर्मूला शीट और माइंड मैप का इस्तेमाल करें
हफ्ते में कम से कम 1 मॉक टेस्ट दें.
कमजोर विषयों से भागें नहीं
जिस विषय या चैप्टर से डर लगता है, उसी पर ज्यादा ध्यान दें, टीचर या दोस्तों से डाउट क्लियर करें, बेसिक कॉन्सेप्ट मजबूत करें, रोज थोड़ा-थोड़ा अभ्यास करें.
स्ट्रेस मैनेजमेंट भी है जरूरी
ज्यादा स्ट्रेस आपकी परफॉर्मेंस बिगाड़ सकता है, 7–8 घंटे की नींद लें, हल्की एक्सरसाइज या मेडिटेशन करें, खुद पर भरोसा रखें.
इसे भी पढ़े-Christmas 25 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है? असली वजह जानकर हैरान रह जाएंगे!


























