ChristmasDestinations: क्रिसमस का नाम आते ही रोशनी, सजावट, खुशियां और घूमने का प्लान अपने-आप बन जाता है. साल 2025 में अगर आप क्रिसमस को खास बनाना चाहते हैं, तो कपल्स और फैमिली दोनों के लिए भारत और विदेश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां का माहौल इस त्योहार के दौरान बिल्कुल जादुई हो जाता है, आइए जानते हैं क्रिसमस 2025 में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में.
Bihar News : लखीसराय में जनता दरबार, डिप्टी सीएम ने खुद सुनी जमीन की समस्याएं!
ये हैं बेस्ट जगहें
गोवा – क्रिसमस का सबसे बड़ा जश्न
गोवा क्रिसमस के लिए भारत की सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है. चर्च की सजावट, मिडनाइट मास, बीच पार्टी और क्रिसमस फूड इसे कपल्स और फैमिली दोनों के लिए परफेक्ट बनाते हैं. यहां बच्चे भी क्रिसमस कार्निवल और लाइटिंग का भरपूर मजा लेते हैं.
शिलॉन्ग – इंडिया का स्कॉटलैंड
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में क्रिसमस बेहद खास तरीके से मनाया जाता है. चर्च, म्यूज़िक, लोकल कल्चर और ठंडा मौसम फैमिली ट्रिप के लिए शानदार है. कपल्स के लिए यह जगह शांत और रोमांटिक माहौल देती है.
मनाली – बर्फ के बीच क्रिसमस
अगर आप व्हाइट क्रिसमस का सपना देखते हैं, तो मनाली एक बेहतरीन विकल्प है. दिसंबर में बर्फबारी, कैफे की सजावट और पहाड़ों के बीच क्रिसमस सेलिब्रेशन इसे कपल्स और बच्चों वाली फैमिली दोनों के लिए यादगार बना देता है.
कोलकाता – रोशनी और संस्कृति का संगम
कोलकाता में क्रिसमस का माहौल किसी विदेशी शहर से कम नहीं लगता. पार्क स्ट्रीट की लाइटिंग, चर्च, केक और स्ट्रीट फेस्टिवल फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए शानदार अनुभव देते हैं.
वियना (ऑस्ट्रिया) – फेयरी टेल क्रिसमस
विदेश में क्रिसमस मनाने की सोच रहे हैं तो वियना बेस्ट चॉइस है. क्रिसमस मार्केट, म्यूज़िक और ऐतिहासिक इमारतें कपल्स के लिए बेहद रोमांटिक माहौल बनाती हैं, जबकि फैमिली के लिए यह सुरक्षित और एन्जॉयबल डेस्टिनेशन है.
पेरिस – लव और क्रिसमस का कॉम्बिनेशन
क्रिसमस 2025 में कपल्स के लिए पेरिस ड्रीम डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. लाइट्स, शॉपिंग और एफिल टॉवर के पास क्रिसमस सेलिब्रेशन किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है.
दुबई – लग्जरी क्रिसमस
दुबई में क्रिसमस को बड़े लेवल पर सेलिब्रेट किया जाता है, मॉल्स की सजावट, क्रिसमस इवेंट्स और फैमिली फ्रेंडली एक्टिविटीज इसे बच्चों के साथ ट्रिप के लिए बेस्ट बनाती हैं.
ये भी पढ़े-December: मनाली-शिमला भूल जाइए, ये हिल स्टेशन हैं असली जन्नत


























