Advertisement

उत्तर प्रदेश : खनन माफिया की दबंगई, सरकारी अफसर पर किया हमला

Mining Mafia's Attacked Government Officer

पीलीभीत : जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंचे खान निरीक्षक पर खनन माफिया द्वारा हमले किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। खनन निरीक्षक के साथ अभद्रता, मारपीट के प्रयास और सरकारी दस्तावेज पढ़ने की घटना के बाद पुलिस नेटवर्क कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक सुभाष सिंह को 15 दिसंबर को ग्राम बिलैया खेड़ा में अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा। कार्यवाही के दौरान पुलिस और खनन विभाग की टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया।

हालांकि कारण माफिया के 8 से 10 ट्रैक्टर ट्राली और एक अन्य जेसीबी मशीन मौके से फरार होने में सफल रहे। मामला उस समय और गंभीर हो गया जब जप्त किए गए वाहनों को थाने लाया जा रहा था।

रास्ता रोककर हमला और धमकी

तारीख के अनुसार, रास्ते में एक सिल्वर रंग की कार (संख्या UP 14 BY 8513) ने टीम का रास्ता रोक लिया। कर सवार अरविंद गंगवार, निवासी बिहारीपुर कुमारिया, थाना बिलासपुर ने खान निरीक्षक और उनकी टीम के साथ गाली-गलौज की और मारपीट का प्रयास किया।

आप है कि अरविंद गंगवार ने खान निरीक्षक के साथ से सुपुर्दगी नामा छीन कर फाड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दे दी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मुकदमा दर्ज, आरोपों का आपराधिक इतिहास

इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए सुनगढ़ी थाना प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी दस्तावेज फाड़ने, मारपीट, धमकी और अवैध खनन से संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कराया है।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि नामजद आरोपी अरविंद गंगवार का संबंध खनन माफिया से है और उसके खिलाफ गजरौला थाना सहित अन्य स्थान में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी और फरार वाहनों की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डेविस दे रही है और मौके से फरार हुए ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी मशीनों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- https://www.saharasamay.in/states/uttar-pradesh/aniruddhacharya-angry-on-media/