Best new year destinations: 31 दिसंबर की रात आते ही पूरी दुनिया जश्न के रंग में डूब जाती है. कहीं आतिशबाजी, कहीं स्ट्रीट पार्टी, तो कहीं लक्जरी नाइट क्लब्स. हर जगह नए साल का स्वागत अलग अंदाज में होता है, अगर आप भी सोच रहे हैं कि न्यू ईयर का सबसे बड़ा और यादगार जश्न कहां होता है, तो ये टॉप डेस्टिनेशन लिस्ट आपके लिए है.
Mob Lynching: नाम पूछा फिर पीटा, कान काटा, हाथ तोड़ा फिर मौत!
दुनिया के टॉप न्यू ईयर सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन
न्यूयॉर्क (USA) – टाइम्स स्क्वायर– दुनिया का सबसे आइकॉनिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन, बॉल ड्रॉप इवेंट, लाखों लोग, लाइव म्यूजिक, टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला जश्न.
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) – हार्बर ब्रिज
दुनिया की सबसे पहली बड़ी आतिशबाजी, ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज के बीच भव्य फायरवर्क शो फैमिली और कपल्स के लिए परफेक्ट.
3. दुबई (UAE) – बुर्ज खलीफा
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर लेजर फायरवर्क, शोलक्जरी पार्टीज और ग्रैंड सेलिब्रेशन, न्यू ईयर को शाही अंदाज में मनाने वालों की पहली पसंद.
4. पेरिस (फ्रांस) – शॉज एलिजे
रोमांटिक न्यू ईयर का हॉटस्पॉट, एफिल टॉवर के पास शानदार लाइट शो कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन.
5. लंदन (UK) – थेम्स नदी
बिग बेन की घंटियों के साथ न्यू ईयर वेलकम, नदी किनारे जबरदस्त आतिशबाज़ी, पब्लिक इवेंट्स और स्ट्रीट पार्टी का मज़ा.
भारत में न्यू ईयर का सबसे बड़ा जश्न
1. गोवा
भारत का पार्टी कैपिटल बीच पार्टी, क्लब नाइट्स और लाइव DJ, युवाओं की पहली पसंद.
2. मुंबई
रूफटॉप पार्टीज, मरीन ड्राइव का नजारा, हाई-प्रोफाइल क्लब्स और सेलिब्रिटी नाइट्स.
3. बेंगलुरु
पब कल्चर और लाइव म्यूजिक, यंग क्राउड और नाइटलाइफ़ के लिए फेमस.
4. दिल्ली – गुरुग्राम
लग्जरी होटल पार्टियाँ और नाइट क्लब्स, फैमिली और फ्रेंड्स दोनों के लिए ऑप्शन.
ये भी पढ़े-भारत में हनीमून के लिए ये 5 जगहें हैं सबसे रोमांटिक!
























