आज के दौर में मोबाइल सिर्फ बात करने का जरिया नहीं, बल्कि पूरा पर्सनल ऑफिस बन चुका है. लेकिन सोचिए अगर आपका फोन चोरी हो जाए, तो क्या करें? घबराने की बजाय तुरंत करें ये 6 काम, ताकि आपका डेटा भी सुरक्षित रहे और चोर पकड़ में आ सके.
[1] सबसे पहले – फोन को लॉक करें
अगर आपके फोन में Google (Android) या Apple ID (iPhone) से लॉगिन है, तो आप उसे “Find My Device” (Android) या “Find My iPhone” से लॉगिन कर के रिमोटली लॉक कर सकते हैं.
[2] पुलिस में FIR दर्ज कराए
चोरी की रिपोर्ट नजदीकी थाने में जाकर दर्ज कराएं. एफआईआर के बिना आप मोबाइल ट्रेसिंग, सिम ब्लॉकिंग या इंश्योरेंस क्लेम नहीं कर सकते. एफआईआर में IMEI नंबर ज़रूर दर्ज कराएं.
[3] IMEI नंबर को ब्लॉक कराए
भारत सरकार की वेबसाइट CEIR (Central Equipment Identity Register) पर जाकर अपना IMEI नंबर ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई और आपके फोन का इस्तेमाल न कर सके.
[4] सिम कार्ड ब्लॉक करवाएं
अपने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर (Jio, Airtel, Vi आदि) को कॉल कर के सिम तुरंत ब्लॉक करवाएं. वरना चोर OTP और कॉल का गलत इस्तेमाल कर सकता है.
[5] बैंकिंग ऐप्स व अन्य पासवर्ड बदलें
फोन में लॉगिन की गईं बैंकिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और ईमेल अकाउंट्स के पासवर्ड तुरंत बदलें. साथ ही Google या Apple खाते का भी पासवर्ड अपडेट करें.
[6] अगर हो बीमा तो क्लेम करें
अगर आपने मोबाइल बीमा लिया है तो एफआईआर की कॉपी, IMEI और खरीद की रसीद के साथ क्लेम फ़ाइल करें.
कमालगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार कहते है की फोन चोरी होना परेशानी जरूर है, लेकिन सही कदम समय पर उठाकर न सिर्फ आप अपना डेटा बचा सकते हैं बल्कि चोर तक भी पहुंच सकते हैं. याद रखिए, जागरूक नागरिक ही स्मार्ट नागरिक होता है.
वही इस पूरे मामले पर जब सीओ अजय वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस व सर्विलांस टीम लगातार चोरी के फोन बरामद कर रही है अभी पिछले हफ्ते ही पुलिस ने 101 खोए हुए फोन बरामद कर लोगों को वापिस किए है. तो आप लोग फोन खोने पर परेशान न हो बल्कि यह कदम उठाकर आप फोन को वापिस पा सकते हैं.
Leave a Reply