Face Glow Home Remedies: चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाने की चाह हर किसी की होती है, लेकिन हर बार मेकअप करना न तो आसान है और न ही स्किन के लिए सही. बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के बीच त्वचा का नैचुरल शाइन कम हो जाता है, ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट्स कुछ घरेलू और बेहद आसान नुस्खे बताते हैं, जो बिना मेकअप के भी चेहरे को दमकदार बना सकते हैं. आइए जानते हैं वे 3 नुस्खे जो आपकी स्किन को मिनटों में ग्लो दे सकते हैं.
ये हैं 3 नुस्खे
कच्चे दूध और हल्दी का फेसपैक — नैचुरल क्लेंजर
कच्चा दूध चेहरे की गहराई से सफाई करता है, जबकि हल्दी एंटीसेप्टिक और ब्राइटनिंग एजेंट की तरह काम करती है.
कैसे लगाएं: 2 चम्मच कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाएं, कॉटन से चेहरे पर लगाएं, 10 मिनट बाद धो लें, ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार यह स्किन टोन को तुरंत ब्राइट करता है और नेचुरल ग्लो बढ़ाता है.
एलोवेरा जेल — तुरंत ग्लो देने वाला जेल
एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है, सूजन कम करता है और स्किन को नरम बनाता है, इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे लगाने के तुरंत बाद स्किन फ्रेश और चमकदार दिखती है.
कैसे लगाएं: ताजा एलो जेल को 15 मिनट चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से धो लें, डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि एलोवेरा स्किन को ऑयल-बैलेंस्ड रखता है, जिससे मेकअप की जरूरत ही कम पड़ती है.
शहद और नींबू का नुस्खा — ग्लो-क्लियर स्किन
शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जबकि नींबू स्किन को ब्राइट और क्लियर बनाता है.
कैसे लगाएं: 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू मिलाएं, 10–12 मिनट चेहरे पर लगाएं, गुनगुने पानी से धो लें, स्किन एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह नुस्खा टैनिंग दूर करता है और चेहरे को हेल्दी शाइन देता है.
एक्सपर्ट की राय
स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. रिया शर्मा के अनुसार, किसी भी घरेलू नुस्खे का असर तभी दिखता है जब त्वचा साफ और मॉइस्चराइज्ड रहे, हफ्ते में 2–3 बार नैचुरल पैक लगाने से स्किन का ग्लो कई गुना बढ़ जाता है.
यह भी पढ़े-सर्दियों में बच्चे की मालिश कैसे करें? Parenting Coach ने दिए आसान टिप्स
























