Advertisement

Bihar News : लखीसराय में शुरू हुई वो कार्यशाला, जो बदल सकती है हज़ारों की ज़िंदगी!

जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में लखीसराय संग्रहालय परिसर में टीबी मुक्त भारत अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले में टीबी उन्मूलन से जुड़ी गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई और जनभागीदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया गया.

Bihar News : लखीसराय के सभी कलाकारों के लिए बड़ा मौका—अब बिना डेडलाइन जमा करें बायोडाटा!

कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मिथिलेश मिश्र, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (यक्ष्मा) बी.के. त्रिपाठी, जनप्रतिनिधियों और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बी.के. त्रिपाठी ने टीबी उन्मूलन से संबंधित प्रमुख गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि टीबी को नियंत्रित करने के लिए समुदाय आधारित पहल अत्यंत आवश्यक है. जागरूकता, जोखिम समूहों की पहचान, स्क्रीनिंग, जांच और समय से उपचार पर विशेष बल दिया गया.

Bihar News : लखीसराय में DM ने खेत में किया धान कटनी का लाइव निरीक्षण!

WHO के सलाहकार ने जिले की आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि टीबी उन्मूलन की प्रगति को मजबूत बनाने के लिए ‘निश्चय पोर्टल’ पर सभी आवश्यक विवरणों का समय पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है. उन्होंने प्रवासी मजदूर, दिव्यांगजन, कुपोषित बच्चे, वृद्धजन और कठिन पहुँच वाले क्षेत्रों के लोगों जैसे उच्च जोखिम समूहों की प्राथमिकता के आधार पर स्क्रीनिंग करने की आवश्यकता बताई.

Bihar News : कला, संस्कृति और जोश… लखीसराय बना यंग टैलेंट का हब!

अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान जिले की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि टीबी का उपचार पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध है, लेकिन समय पर पहचान ही इसकी रोकथाम का पहला चरण है. कार्यक्रम के दौरान चिन्हित टीबी रोगियों को उपचार अवधि में पोषण की कमी से बचाने के लिए फूड बास्केट वितरित किए गए.

Bihar News : 200 विद्वान एक जगह जुटे… शिक्षा में बदलाव की गूंज!

डीएम ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही दो से तीन विशेष वाहनों की व्यवस्था की जाएगी, जो टीबी रोगियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी और सीएचसी ले जाकर एक्स-रे, बलगम जांच और अन्य चिकित्सीय परीक्षण करवाने में मदद करेंगे. इससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को विशेष सुविधा मिलेगी. उन्होंने सभी अधिकारियों को टीबी उन्मूलन गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा और अभियान की हर प्रगति की सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.

Bihar News : बाल विवाह और नशामुक्ति पर युवाओं की मजबूत आवाज़—लखीसराय से उठी नई पहल!

कार्यशाला का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा टीबी उन्मूलन के संकल्प के साथ किया गया. जिला प्रशासन ने टीबी मुक्त लखीसराय बनाने के लिए निरंतर और समर्पित प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई.

Bihar News : लड़कियों ने रख दी मांग… DM बोले—अब तुरंत होगा समाधान!

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी रवि कुमार, WHO सलाहकार उमेश चंद्र त्रिपाठी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पाण्डेय, जिला परिषद अध्यक्षा अंशु कुमारी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग, ICDS, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संगठनों और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.