Advertisement

स्कूल के बच्चों से मिट्टी ढुलवाने का Viral Video, अभिभावकों में गुस्सा

महराजगंज। महराजगंज जिले के मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया प्रथम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे हैंड ट्रॉली में मिट्टी भरते और उसे ढोते हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चों से काम कराए जाने का यह मामला सामने आते ही अभिभावक नाराज हो गए और शिक्षा विभाग में भी खलबली मच गई।

हार्ट अटैक से बचने के 5 आयुर्वेदिक Remedies: जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वीडियो में एक महिला और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के बीच बहस भी सुनाई देती है। वीडियो बनाने वाला शख्स बच्चों से कराए जा रहे काम पर सवाल उठाता है, जबकि महिला अपनी सफाई देती नजर आती है। इसके बावजूद लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि पढ़ाई की उम्र में बच्चों से मजदूरी जैसा काम कराया जा रहा है।

अभिभावकों का कहना है कि यह सिर्फ स्कूल की लापरवाही नहीं, बल्कि बच्चों के अधिकारों का खुला उल्लंघन है। उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की कमजोर निगरानी के कारण बच्चे ऐसे काम करने को मजबूर हो रहे हैं, जो बिल्कुल गलत और गैरकानूनी है।

डायबिटीज कंट्रोल करें: 5 आयुर्वेदिक Remedies, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच के लिए टीम भेजी जा सकती है और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है।

फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग स्कूल की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

रिपोर्ट -अश्वनी कुमार दुबे
महराजगंज