Advertisement

Border पर यूरिया की तस्करी तेज, किसान परेशान – पुलिस और एसएसबी पर सवाल

Maharajganj

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में भारत–नेपाल बॉर्डर पर इन दिनों खाद की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। तस्कर नदी घाटों से ट्रैक्टर की ट्यूब पर खाद लादकर नेपाल भेज रहे हैं, जबकि किसान समितियों और दुकानों के चक्कर लगाकर भी एक बोरी खाद नहीं पा रहे।

डायबिटीज कंट्रोल करें: 5 आयुर्वेदिक Remedies, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बताया जा रहा है कि खैरा घाट, बुढ़वा घाट और आसपास के क्षेत्र तस्करी के प्रमुख ठिकाने बन गए हैं। तस्कर गांवों में खाद जमा करते हैं और मौका मिलने पर नदी के रास्ते नेपाल पहुंचा देते हैं।

सच्चा प्यार: ये 5 बातें रिश्ते को अटूट बनाती हैं

स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसएसबी पर कार्रवाई न करने और मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।

मामले पर एएसपी सिद्धार्थ ने कहा कि जानकारी मिलने पर टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट -अश्वनी कुमार दुबे
महराजगंज