Advertisement

Bihar News : लड़कियों ने रख दी मांग… DM बोले—अब तुरंत होगा समाधान!

लखीसराय में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ चल रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत शनिवार को बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति बंदना पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार राय और मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

Bihar News : लखीसराय में सेंट्रल बैंक का बड़ा कदम — ग्राहकों के लिए शुरू हुई नई पहल!

कार्यक्रम का संचालन बंदना पांडेय ने किया. उन्होंने महिला सुरक्षा, अधिकार, सशक्तिकरण और मिशन शक्ति से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका खिलाड़ियों को डीएम द्वारा चादर भेंट कर सम्मानित किया गया.

Bihar News : लखीसराय का बेटा सौरभ सुमन बना हीरो, बहादुरी के लिए डीजी ने किया सम्मानित!

संवाद सत्र के दौरान खिलाड़ियों ने खेल सुविधाओं की प्रमुख समस्याएँ भी रखीं. नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी अमीषा पटेल ने सेंसरयुक्त चेस्ट गार्ड की कमी और खेल भवन में सेनेटरी वेंडिंग मशीन की आवश्यकता बताई. क्रिकेट खिलाड़ी निशा भारती ने जिले में क्रिकेट अकादमी शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया. कबड्डी खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया सेंटर खगौर में भवन, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम और सेनेटरी वेंडिंग मशीन की कमी से हो रही कठिनाइयों का उल्लेख किया. खो-खो खिलाड़ी अंजली कुमारी ने अभ्यास मैदान में पानी टंकी के ओवरफ्लो से होने वाले जलजमाव की समस्या रखी.

Bihar News : लखीसराय का सबसे बड़ा सांस्कृतिक इवेंट—इतिहास बना गया!

डीएम मिथिलेश मिश्र ने सभी शिकायतों और सुझावों का संज्ञान लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बालिका खिलाड़ियों के साथ इस प्रकार का संवाद पहली बार हुआ है और यह पहल खेल सुविधाओं के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने खिलाड़ियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा खेल के साथ पढ़ाई जारी रखने की अपील की.

Bihar News : इतनी भीड़, इतना जोश… क्या लखीसराय अब बिहार का फिल्म हब बनेगा?

कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के दुष्परिणाम, कानूनी पहलुओं और रोकथाम पर जागरूकता दी गई. सभी खिलाड़ियों को बाल विवाह रोकने की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई.

Bihar News : लखीसराय में ऐसा फ़िल्म महोत्सव कभी नहीं देखा होगा…!

महिला हेल्पलाइन 181, सखी वन स्टॉप सेंटर, लैंगिक हिंसा रोकथाम, माहवारी स्वच्छता और मिशन शक्ति योजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम में कबड्डी, क्रिकेट, ताइक्वांडो, खो-खो, शतरंज सहित विभिन्न खेल विधाओं की बालिका एवं महिला खिलाड़ी और कोच उपस्थित रहे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.