Hair Care Tips: बाल झड़ने की समस्या आजकल हर उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ रही है. महंगे शैंपू, सीरम और ट्रीटमेंट के बावजूद कई बार हेयर फॉल रुकता ही नहीं, ऐसे में घरेलू नुस्खों में से एक नुस्खा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. प्याज का रस (Onion Juice) विशेषज्ञ भी कहते हैं कि प्याज बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में बेहद असरदार है.
क्यों है प्याज का रस इतना फायदेमंद?
सल्फर से भरपूर – बालों की जड़ें मजबूत करता है
प्याज में मौजूद नेचुरल सल्फर स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, इससे हेयर फॉल कम होता है और नए बाल उगने की प्रक्रिया तेज होती है.

एंटी-बैक्टीरियल गुण — डैंड्रफ और इंफेक्शन दूर
प्याज में एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डैंड्रफ, फंगल इन्फेक्शन, स्कैल्प इरिटेशन को दूर करती हैं, बाल झड़ने की सबसे बड़ी वजह स्कैल्प की गंदगी मानी जाती है.
कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है
प्याज का रस कोलेजन टिश्यू को स्टिम्युलेट करता है, जिससे बाल घने और मजबूत बनते हैं.
कैसे लगाएं प्याज का रस? (Step-by-Step)
- स्टेप 1: एक बड़ी प्याज को कद्दूकस या ग्राइंड करके उसका रस निकालें.
- स्टेप 2: कॉटन की मदद से स्कैल्प पर लगाएं.
- स्टेप 3: 30 मिनट तक छोड़ दें.
- स्टेप 4: हल्के शैंपू से सिर धो लें. इसके बाद सप्ताह में 2–3 बार लगाने से असर स्पष्ट दिखने लगता है.
किसे नहीं लगाना चाहिए प्याज का रस?
जिन्हें स्कैल्प पर कट, जलन या घाव हो, जिन्हें प्याज से एलर्जी हो, बहुत सेंसिटिव स्कैल्प वाले लोग सावधानी से लगाएं, आंखों के पास ना लगाएं, इससे जलन हो सकती है.
इसे भी पढ़े-बच्चों की ग्रोथ रुक गई? जानें वो 5 योगासन जो डॉक्टर भी सलाह देते हैं
























