अलीगढ़: थाना टप्पल और स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीमों को बुधवार देर रात बड़ी सफलता मिली, जब थाने पर दर्ज केस में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ शाका और पुलिस के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की घेराबंदी देख शाका ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा.
पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मौके से एक अवैध देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चार खाली खोखे बरामद किए हैं। पूरे मामले में विस्तृत जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो ओवरवॉयस (VO)
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना टप्पल क्षेत्र की है. 03 दिसंबर 2025 की रात थाना टप्पल और स्वॉट/सर्विलांस पुलिस को सूचना मिली कि 09 नवंबर 2025 की फायरिंग घटना में वांछित बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका क्षेत्र में आने वाला है. पुलिस ने घेराबंदी की और उसे पकड़ने का प्रयास किया, तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी,
गौरतलब है कि 09 नवंबर को गिरफ्तारी के दौरान इसी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर आरक्षी देव दीक्षित को घायल कर दिया था.

वारदात के बाद शाका और उसका साथी निशांत मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने टप्पल थाने में मुकदमा संख्या 648/2025, धारा 109(1) BNS दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी. मामले के खुलासे के लिए टप्पल थाने, क्राइम ब्रांच और अन्य टीमों को लगाया गया था. बुधवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी, जहां फिर से आरोपी ने पुलिस टीमों पर गोलियां चलाईं.
जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया और मौके से पकड़ा गया, पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश जटटारी के जलालपुर कस्बे का निवासी है और उस पर कई आपराधिक धाराएं दर्ज हैं, टीम उसकी आपराधिक गतिविधियों से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी कर रही है.
रिपोर्ट- आशीष वार्ष्णेय
ये भी पढ़े-Vrindavan के कथावाचक 5 दिसंबर को इंद्रेश उपाध्याय करेंगे सात फेरे, जानें दुल्हन शिप्रा कौन हैं?


























