CoupleGiftIdeas: शादी का सीजन आते ही सबसे बड़ा सवाल होता है क्या गिफ्ट दें जिससे दूल्हा-दुल्हन खुश भी हों और उसे हमेशा याद भी रखें. लिफाफा देना अब पुराना हो चुका है, आजकल लोग ऐसे यूनिक और मेमोरी-फ्रेंडली गिफ्ट चुन रहे हैं जिन्हें कपल सालों तक संभालकर रखे, गिफ्ट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रेंड बदल चुका है और अब लोग गिफ्ट में कुछ “पर्सनल टच” देना पसंद करते हैं.
ये 5 गिफ्ट कपल याद रखेगा
1. कस्टमाइज्ड कपल पोट्रेट
पर्सनलाइज्ड पोट्रेट आजकल शादी के सबसे पॉपुलर गिफ्ट्स में शामिल है, कपल की फोटो को आर्टवर्क के रूप में फ्रेम किया जाता है. घर की शोभा भी बढ़ती है, हर बार देखते ही उन्हें आपकी याद आएगी, एक्सपर्ट डॉ. शिवानी यादव के अनुसार, “पर्सनलाइज्ड गिफ्ट कपल के दिल के बहुत करीब होते हैं क्योंकि उनमें इमोशन जुड़ा होता है.”
2. हनीमून ट्रैवल वाउचर
अगर बजट थोड़ा अच्छा है, तो हनीमून ट्रैवल वाउचर से बेहतर गिफ्ट नहीं, कपल अपनी पसंद का लोकेशन चुन सकता है. यह गिफ्ट लाइफटाइम याद बन जाता है, आजकल 5–10 हजार के मिनी वाउचर भी उपलब्ध हैं.
3. कपल नेम प्लेट (कस्टमाइज्ड होम डेकोर)
शादी के बाद घर के बाहर कपल का नाम लिखा हुआ खूबसूरत वॉल नेम प्लेट, हर दिन आपकी दी हुई चीज़ नजर आएगी, फोटो या लकड़ी पर उकेरा हुआ नाम इसे खास बनाता है, कई लोग इसे शादी का सबसे “दिल छू लेने वाला गिफ्ट” कहते हैं.
4. इलेक्ट्रिक एप्लायंस जो सालों चले
ऐसा गिफ्ट दें जो कपल के घर में काम आए एयर फ्रायर, माइक्रोवेव, कॉफी मेकर, स्टीमर आयरन, ये सभी ऐसे गिफ्ट हैं जिनका रोज इस्तेमाल होता है और कपल हर बार आपकी याद करेगा. प्री-यूटिलिटी गिफ्ट्स शादी में सबसे प्रैक्टिकल और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं.
5. मेमोरी बुक या कपल स्टोरी एलबम
यह एक दिल को छू लेने वाला गिफ्ट है, इसमें कपल की प्रेम कहानी, तस्वीरें और फ्यूचर प्लान्स लिखे जा सकते हैं. यह “लाइफटाइम मेमोरी गिफ्ट” बन जाता है कपल इसे हमेशा संभालकर रखता है.
लोग लिफाफा देना क्यों छोड़ रहे हैं?
गिफ्ट रिसर्चर बताते हैं कि अब लोग ऐसे तोहफे चाहते हैं जिनमें भावना हो, यादें हों और पर्सनल कनेक्शन हो, लिफाफा देकर लोग अक्सर भूल जाते हैं, लेकिन पर्सनलाइज्ड और यूटिलिटी गिफ्ट लंबे समय तक कपल के साथ जुड़े रहते हैं.
ये भी पढ़े- क्या प्यार सच में blind होता है? एक्सपर्ट्स क्या बताते हैं


























