मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दहेज हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 48 घंटे के भीतर जिले में दूसरी विवाहिता की जान चली गई। ताज़ा मामला भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव का है, जहां दहेज लोभियों ने विवाहिता हिना की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
कपल्स की ये 5 शांत आदतें रिश्ता बना देती हैं मजबूत!
मृतका के मायके वालों को देर रात मृतका के देवर वारिस ने फोन कर हत्या की सूचना दी। सूचना मिलते ही हिना के परिजन रात करीब 3 बजे उसकी ससुराल पहुंचे, जहां कमरे का सामान बिखरा पड़ा था और हिना का शव जमीन पर पड़ा मिला। शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। हिना के शरीर, चेहरे और गले पर गंभीर चोटों के निशान मिले, जिससे साफ है कि पहले उसकी पिटाई की गई और बाद में गला घोंटकर हत्या की गई।
दहेज में मिल चुके थे ₹8 लाख, फिर भी 21 लाख की मांग
जानकारी के अनुसार, हिना मूल रूप से जानसठ कोतवाली क्षेत्र के पिमौड़ा गांव की निवासी थी। उसका निकाह 21 मई 2023 को कसौली गांव निवासी खुशनसीब से हुआ था। आरोप है कि निकाह के समय हिना के परिजनों ने ससुराल पक्ष को ₹8 लाख नकद और सामान दिया था।
Throat बैठ गया है? ये आयुर्वेदिक उपाय देंगे तुरंत आराम!
इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 21 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर हिना को प्रताड़ित करते रहे। हिना के भाई अनस के अनुसार, पिछले ढाई–तीन साल से हिना को लगातार यातनाएँ दी जा रही थीं।
देवर ने फोन पर दी हत्या की सूचना
हिना के भाई अनस ने बताया: “रात करीब 1:52 पर हिना के देवर का फोन आया। उसने कहा—‘तुम्हारी बहन को मार दिया, आकर ले जाओ। अगर यहां आए तो तुम लोगों का भी यही हाल होगा।’ हम जब 2:40 पर पहुंचे तो बहन जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी, पूरे शरीर पर चोट और नाखून के निशान थे। गला घोंटकर हत्या की गई है। हमें इंसाफ चाहिए।”
पुलिस ने पति सहित 5 पर मुकदमा दर्ज, टीमें गठित
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के भाई अनस की तहरीर पर पुलिस ने इन आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है:
पति — खुशनसीब
सास — फरजाना
ससुर — इंतजार
जेठ — उन्नाव
देवर — वारिस
पुलिस ने BNS 2023 की धारा 80, 85, तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 में केस दर्ज किया है।
सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी के अनुसार: “पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बना दी गई हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
48 घंटे में दूसरी दहेज हत्या
बीते शुक्रवार को फुगाना थाना क्षेत्र में भी एक विवाहिता आरती की उसके ससुराल पक्ष ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद शनिवार देर रात हिना की हत्या ने जिले में दहेज हत्या के मामलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
लगातार दो दिनों में दो विवाहिताओं की हत्या ने जिले को दहला दिया है और मामला अब जनपद में बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बना हुआ है।


























