अलीगढ़: थाना जवां क्षेत्र के गांव चंदोखा में 11 नवंबर 2025 की रात हुए महिला हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार, एक पति ने अपनी पड़ोसन प्रेमिका के साथ अवैध संबंधों का राज खुलने पर अपनी ही पत्नी को खेतों में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का अनावरण करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा मुख्य आरोपी रवि शंकर के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया आला-ए-कत्ल (तमंचा) भी बरामद किया है.
घटना ऐसे हुई उजागर
11 नवंबर की देर रात लगभग 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव चंदोखा के खेतों के पास एक महिला गंभीर घायल अवस्था में पड़ी है. परिजनों ने उसे तुरंत एक निजी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के दौरान महिला के सिर से एक बुलेट बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले को हत्या में परिवर्तित कर विवेचना शुरू की.
क्या Road पर गिरे पैसे उठाना शुभ है या अशुभ? जानिए सच!
प्रेम संबंध बने हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी रवि शंकर और पड़ोसी महिला आरोपी रूबी के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध थे. दोनों अपने रिश्ते को गुप्त रखना चाहते थे. मृतका अक्सर आरोपी महिला के साथ खेतों में पशु चराने जाती थी. दोनों आरोपियों को शक था कि मृतका को उनके अवैध संबंधों की जानकारी हो चुकी है, यह खुलासा होने के डर से दोनों ने मिलकर साजिश रची और 11 नवंबर की रात सुनसान खेतों में महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस का बयान
क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों पर तकनीकी व साक्ष्य आधारित जांच करते हुए रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली, मुख्य आरोपी रवि से हत्या में इस्तेमाल तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं, पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

आगे की कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने इस मामले में हत्या के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है, विवेचना आगे जारी है और अन्य तथ्य भी खंगाले जा रहे हैं.
Delhi: बेटी पैदा हुई तो बाप बना दरिंदा, तकिया से मारने की कोशिश!


























