इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन® के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी का जमशेदपुर जिला कार्यालय पहुंचने पर संगठन के पदाधिकारियों और पत्रकार साथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान के साथ की गई. उनके आगमन से पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
Bihar News : बिहार में 5 IAS अफसरों का बड़ा ट्रांसफर—कौन कहां भेजा गया?
संबोधन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि आज का समय पत्रकारिता के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इसी दौर में निष्पक्ष और साहसी पत्रकार समाज का सबसे मजबूत स्तंभ साबित होते हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सिर्फ खबर लिखने का काम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा और जनहित के मुद्दों को सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है.
Bihar News : 25 हजार के इनामी अपराधी कन्हैया सिंह गिरफ्तार, हत्या और लूट के मामले दर्ज!
उन्होंने बताया कि देशभर में कई पत्रकार आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का सामना करते हैं. ऐसे में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा, कानूनी सहायता, प्रशिक्षण और संगठन की मजबूती सुनिश्चित करना है. संगठन डिजिटल पत्रकारिता, आधुनिक मीडिया तकनीक और नैतिकता पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए भी कार्य कर रहा है.
Bihar News : बेगूसराय की शालिनी ने जीता डबल गोल्ड, बिहार को गर्वित किया!
राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन के बाद सभी सदस्यों ने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के संकल्प को दोहराया. पदाधिकारियों ने भी संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया.
Bihar News : 10 दिनों में 45 हत्याएं, सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद अपराध बढ़ा!
कार्यक्रम में सेराज अहमद कुरैशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष), आतिफ खान (झारखंड प्रदेश सचिव), मोहम्मद सलमान (कोल्हान प्रभारी), अभिषेक कुमार (कोल्हान अध्यक्ष), इनायत तबरेज (जिला अध्यक्ष), मोहम्मद कलीम उल्लाह (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मनोज शर्मा (जिला महासचिव), विनोद लकड़ा (जिला सचिव), राजेश पांडेय (जिला उपाध्यक्ष), मोहम्मद हमज़ा (जिला कार्यकारिणी सदस्य) सहित बड़ी संख्या में रिपोर्टर्स व मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
Bihar News : मोतिहारी में VIP नेता कामेश्वर सहनी की हत्या का खुलासा; बेटे और पत्नी गिरफ्तार!
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भविष्य में भी कोल्हान एवं पूर्वी सिंहभूम इकाई को पूर्ण सहयोग देने के आश्वासन के साथ हुआ.


























