Advertisement

Bihar News : जगद्गुरु रामभद्राचार्य का पत्नी संबंधी बयान विवादों में; RJD ने बताया महिलाओं का अपमान!

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे WIFE शब्द का फुल फॉर्म समझाते हुए कहते हैं कि पत्नी “आनंद का साधन” है. उन्होंने कहा—W = Wonderful, I = Instrument, F = For, E = Enjoy, यानि पत्नी एक आनंद देने वाला साधन है. उन्होंने यह भी कहा कि इसका सही अर्थ केवल विवाहित लोग समझ सकते हैं, अविवाहित और साधुओं को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

Bihar News : निकाह के दौरान फायरिंग में दूल्हे की मौत, मुंबई से शादी करने आया था!

उनके इस बयान पर RJD ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. RJD प्रवक्ता कंचना यादव ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां महिलाओं का अपमान हैं और समाज में गलत संदेश देती हैं.

Bihar News : मोतिहारी में NIA की बड़ी कार्रवाई, दो देशों की नागरिकता वाले धीरज तिवारी को दबोचा!

वायरल वीडियो 25 जुलाई 2025 को रामभद्राचार्य के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित हुआ था. वीडियो में उन्होंने WIFE और “पत्नी” के अर्थ का अंतर बताया. उनके मुताबिक भारतीय संस्कृति में पत्नी वह है जो पति के साथ यज्ञ में भाग लेती है, न कि हनीमून के लिए होती है. उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में पत्नी का उपयोग “भोग के लिए नहीं, योग के लिए” होता है.

Bihar News : ललन सिंह का सीधा वार—तेजस्वी आखिर कहां सिमट गए?

इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का पुराना बयान भी फिर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे रामभद्राचार्य को नहीं जानते और ऐसे लोग महिलाओं का अपमान करते हैं. पप्पू यादव ने उन पर तीखा व्यक्तिगत हमला भी बोला था.

Bihar News : कल से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सबसे हाई-अलर्ट सत्र!

रामभद्राचार्य इसके पहले भी विवादों में रह चुके हैं. दो साल पहले उन्होंने HUSBAND का फुल फॉर्म बताते हुए कहा था कि हसबैंड “नारकीय, स्वार्थी और परेशान करने वाला” होता है, जबकि पति वह है जो पत्नी की सुरक्षा करता है और उसे भगवान के चरणों में समर्पित करता है. उनके महिलाओं, इस्लाम और संस्कृत शिक्षा को लेकर दिए गए कई बयान भी पहले विवाद खड़े कर चुके हैं.

Bihar News : गोपालगंज में दो सिपाही स्टेज पर पिस्टल लहराते नर्तकियों संग डांस, एक निलंबित!

नए वायरल वीडियो के बाद रामभद्राचार्य सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं और बयान को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं.