Advertisement

विडियो: विदेश में फंसे 12 युवकों पर अत्याचार की दर्दनाक कहानी

पीलीभीत जिले के 12 युवक पिछले 2 महीने से किर्गिस्तान के फंसे हुए हैं. वीडियो बनाकर परिजनों को भेज रहे हैं. वीडियो में युवकों के साथ अत्याचार किया जा रहा है.

Bihar News : गोपालगंज में दो सिपाही स्टेज पर पिस्टल लहराते नर्तकियों संग डांस, एक निलंबित!

युवकों को खाने पीने को भी नहीं मिल रहा है और उनके साथ वहां के लोग मारपीट करते हैं. विदेश में फंसे परिजनों ने डीएम एसपी को शिकायत पत्र देकर उन्हें घर वापस बुलाने की मांग की है.

गर्लफ्रेंड के पैरेंट्स को पहली मुलाकात में कैसे जीतें? 3 टिप कमाल की

विदेश भेजने वाले एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है. जिसके चलते भोले वाले लोगों को विदेश भेजने के नाम से वहां धोखाधड़ी करके फंसा दिया जाता है जिसका शिकार उनके परिजन होते हैं. पीड़ित प्रेमवती ने बताया कि उसके पति रोहितकुमार को संचालक ने ₹300000 लेकर किर्गिस्तान भेजा था. इसके लिए उसने ₹300000 लिए हैं साथ ही जिले के 12 अन्य लोगों को भी धोखाधड़ी कर कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर किर्गिस्तान भेजा. यह 12 लोग अभी वहीं फंसे हुए हैं. हम लोगों ने यहां के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई वापस बुलाने की बात कहने पर संचालक धमकी देता है.