पटना से लखीसराय की ओर जाते समय शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की ‘जन नमन अभिनंदन यात्रा’ का शानदार नज़ारा देखने को मिला. जगह-जगह स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गुलदस्ते, फूल-मालाएं और नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह में भीड़ उत्साहित दिखी, जहां उपमुख्यमंत्री के पहुंचते ही माहौल पूरी तरह चुनावी उत्साह जैसा हो गया.
Bihar News : मधेपुरा में विधायक साहब का गुस्सा भारी पड़ गया… मजदूर ने कर दी FIR!
स्वागत कार्यक्रम के बाद विजय कुमार सिन्हा बाइक और कार रैली के साथ लखीसराय के लिए रवाना हुए. रैली में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे, जो लगातार नारे लगाते हुए उनके साथ चल रहे थे.
Bihar News : कौन है ये दरिंदा? दो नवजात बच्चियों को जलाकर मार दिया!
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपनाए हुए है. उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी—“अपराधी और भ्रष्टाचारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे.” उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है.
Bihar News : CM का अचानक निरीक्षण! सचिवालय में किस बात पर नाराज हुए नीतीश कुमार?
विजय कुमार सिन्हा लखीसराय में दो दिवसीय ‘जनता का आभार’ कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लखीसराय, रामगढ़ और हलसी में उनका रोड शो होना है, जहां वे जनता का आभार व्यक्त करेंगे और उनके आशीर्वाद की कामना करेंगे.
Bihar News : जीवित माँ का डेथ सर्टिफिकेट!? गया का चौंकाने वाला मामला!
उपमुख्यमंत्री ने स्वयं को ‘भूमिपुत्र’ बताते हुए कहा कि भूमि और क्षेत्र की रक्षा करना उनका कर्तव्य है. उन्होंने संकेत दिया कि भू-माफिया और बालू-माफिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
Bihar News : जाग जाइए बिहार, आज से बढ़ेगी कंपकंपी वाली ठंड!
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद अपने प्रतिनिधि को इस ऊर्जा और जनसमर्थन के साथ क्षेत्र में देखकर लोगों में उम्मीदें और बढ़ गई हैं.


























