Advertisement

Bihar News : जीवित माँ का डेथ सर्टिफिकेट!? गया का चौंकाने वाला मामला!

गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी ही जीवित मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया. मामला सामने आते ही नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार को तुरंत FIR दर्ज कराने का आदेश दे दिया है.

Bihar News : जाग जाइए बिहार, आज से बढ़ेगी कंपकंपी वाली ठंड!

पूरा मामला गोसाईबाग निवासी मीना देवी से जुड़ा है, जो फिलहाल रांची में रहती हैं. आरोप है कि उनके बड़े बेटे दिलीप कुमार ने गयाजी नगर निगम से मां की फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र निकलवा लिया. हैरानी की बात यह है कि न तो मीना देवी और न ही छोटे बेटे धर्मेंद्र उर्फ प्रवीण ने इस संबंध में कोई सरकारी शिकायत की थी.

Bihar News : नीतीश फिर एक्शन में—महिलाओं को मिला आर्थिक बूस्टर!

नगर निगम को इस फर्जीवाड़े की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए हुई. जब मामला उजागर हुआ, तो दिलीप कुमार निगम कार्यालय पहुंचे और उपनगर आयुक्त के सामने माफीनामा लिखकर कहा कि वह और उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, इसी कारण गलत प्रमाण पत्र बनवा लिया गया. उन्होंने डॉक्टर का पर्चा भी दिखाया. निगम ने इस डेथ सर्टिफिकेट को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Bihar News : सीवान में 5 मिनट… और ज्वेलरी शॉप हो गई साफ!

नगर आयुक्त ने छुट्टी से लौटते ही गंभीरता को देखते हुए सख्त निर्देश जारी किए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिर्फ दिलीप कुमार ही नहीं, बल्कि प्रमाण पत्र बनाने में शामिल सभी गवाहों, कर्मचारियों और संबंधित व्यक्तियों की जांच होगी. दोषी पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Bihar News : लालू-राबड़ी को मिला नया पता… लेकिन खुश नहीं क्यों?

नगर निगम अब पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू करने जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सके. यह मामला प्रशासनिक कार्यप्रणाली और दस्तावेज़ सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े करता है.