बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कानून‑व्यवस्था पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. गृह मंत्री और डिप्टी CM सम्राट चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर‑महुली‑पुनपुन पथ का निरीक्षण किया!
DGP विनय कुमार ने गुरुवार को बताया कि 1600 माफियाओं की सूची तैयार कर कोर्ट में भेजी जा चुकी है. इसमें भू‑माफिया, बालू‑माफिया और बड़े अपराधी शामिल हैं. कोर्ट का आदेश मिलते ही इनकी अवैध संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.
Bihar News : मंगनी लाल मंडल बोले– राबड़ी देवी का बंगला नहीं छोड़ेंगे!
उन्होंने कहा कि एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड बनाने का निर्णय हो चुका है. स्कूल और कॉलेजों के बाहर 2000 स्कूटी पर पुलिसकर्मी गश्त करेंगे, ताकि किसी भी स्थिति में छेड़खानी न हो.
Bihar News : सहरसा में बिना सबूत दर्ज हुआ मुकदमा, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाईं गुहार!
किशनगंज पुलिस ने स्मैक माफिया के 12 से अधिक अवैध अड्डों को बुलडोजर से ध्वस्त किया. SP सागर कुमार के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की टीम ने अभियान चलाया.
Bihar News : शिवहर में जेसीबी चालक की करंट से मौत, बालू ट्रक निकालते समय हड़कंप!
बेगूसराय में STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय (27) घायल हो गया. उस पर सरपंच के बेटे की हत्या का आरोप है. मौके से हथियार और कैश भी जब्त किया गया.
Bihar News : बारात की खुशी मातम में बदली, कार चालक की दर्दनाक मौत!
सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी भी स्तर के अपराधी—जमीन माफिया, शराब माफिया या अन्य—पर बुलडोजर चलेगा. स्कूल‑कॉलेजों के बाहर रोमियो नहीं घूम सकेंगे, जेल पर भी पूरी निगरानी होगी. सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
Bihar News : संविधान दिवस पर कैडेट्स ने दिखाई अनुशासन और देशभक्ति!
सरकार ने कोर्ट में माफिया की 400 लोगों की सूची के लिए आवेदन दिया है. दो लोगों की संपत्ति जब्त करने की अनुमति मिल चुकी है. बाकियों की अनुमति मिलते ही सभी की संपत्ति भी जब्त कर दी जाएगी.


























