सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में एक पीड़ित ने बिना सबूत के झूठा मुकदमा दर्ज करने के मामले में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित नजराना खानम, पिता मो मुर्तुजा खान, वार्ड नं-12 निवासी, ने आवेदन में कहा कि उनके पिता एक प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं और उन्हें केवल बेटियाँ हैं.
Bihar News : शिवहर में जेसीबी चालक की करंट से मौत, बालू ट्रक निकालते समय हड़कंप!
नजराना खानम के अनुसार, उनके पिता की पैतृक सम्पत्ति पर कब्जा करने की नियत से झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं. हाल ही में उनके पिता व अन्य पर दर्ज मुकदमा पूरी तरह झूठा है. इसमें रिजेन मंडल उर्फ रिजेन कामत, सत्यनारायण चौधरी और नवीन निषाद जैसे गवाहों ने न्यायालय में शपथपत्र दिया कि घटना उनके सामने घटित नहीं हुई और कोई ऐसा कांड नहीं हुआ.
Bihar News : बारात की खुशी मातम में बदली, कार चालक की दर्दनाक मौत!
पीड़ित का कहना है कि यह साफ़ तौर पर साबित करता है कि मुकदमा जमीन हड़पने की नियत से दर्ज किया गया. इससे पहले भी उनके पिता व अन्य के खिलाफ नवहट्टा थाना में कांड संख्या 234/2024 के तहत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे पर्यवेक्षण के बाद असत्य पाया गया.
Bihar News : संविधान दिवस पर कैडेट्स ने दिखाई अनुशासन और देशभक्ति!
नजराना खानम ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे आगे कानूनी उपायों का सहारा लेने के लिए बाध्य होंगे.
विकास कुमार, सहरसा.


























