सहरसा से मजेदार खबर सामने आई है. नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित जीविका दीदियों के कार्यक्रम के समापन के बाद प्रेक्षागृह में हुआ गुब्बारा लूट का नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Bihar News : नालंदा का रिश्वतखोर सरकारी बाबू 4,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार!
सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में जीविका दीदी और ग्रामीण इलाकों से आई कई महिलाएँ शामिल थीं. कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन असली ड्रामा और महिलाओं की मस्ती तो कार्यक्रम समाप्ति के बाद देखने को मिला.
Bihar News : अमेरिकन बुलडॉग का खौफ… 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत!
जैसे ही महिलाएँ बाहर आईं, उनकी नज़र सुंदर गुब्बारा गेट पर पड़ी. देखते ही देखते दर्जनों महिलाएँ गुब्बारे लूटने में जुट गईं. कोई ऊपर हाथ बढ़ा रही थी, कोई नीचे से खींच रही थी, जबकि कुछ महिलाएँ अपने चुन्नी और पल्लू में गुब्बारे भरने में लगी थीं.
Bihar News : पटना से गोपालगंज तक… पूरा बिहार धुंध में गायब!
इस मजेदार दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे देखकर खूब हँस रहे हैं. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि जीविका दीदियों की मस्ती और उत्साह हमेशा दर्शकों को मनोरंजन देने के लिए तैयार रहता है.


























