बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2–3 दिनों में ठंड और बढ़ेगी तथा कई जिलों में तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की और कमी दर्ज की जा सकती है.
सुबह और देर शाम को कोहरा काफी बढ़ने लगा है. गुरुवार को पटना, बेतिया, गोपालगंज समेत 10 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया रहा. कई जगह लोग अलाव का सहारा लेते देखे गए. विजिबिलिटी कई इलाकों में 100 से 200 मीटर तक रही.
पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को धुंध के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा. कम विजिबिलिटी की वजह से 14 उड़ानें देरी से आईं और गईं. हैदराबाद से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 876 को रद्द करना पड़ा.
कोहरे के असर से रेलवे भी प्रभावित हुआ है. सुरक्षित संचालन के लिए 14 अधिकारियों की तैनाती के बाद भी पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग 52 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.
1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक इन ट्रेनों के नहीं चलने से करीब 45 लाख यात्रियों के प्रभावित होने का अनुमान है. इनमें से 20 ट्रेनें पटना से खुलने या गुजरने वाली हैं.
Bihar News : आरा में अतिक्रमण बुलडोज़र अभियान का दूसरा दिन, प्रशासन ने दिखाया सख्त रुख!
IMD ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, किशनगंज, औरंगाबाद, भागलपुर, सासाराम और कैमूर में हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की है. रात और सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
राजधानी पटना में भी ठंड में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगले 48 घंटों तक हल्का कोहरा रहेगा. न्यूनतम तापमान 12–13°C और अधिकतम 26–28°C रहने का अनुमान है. सुबह और देर शाम सर्दी ज्यादा महसूस की जाएगी.


























