मुरादाबाद: स्मार्ट सिटी के दावों के बीच नगर निगम की लापरवाही फिर सवालों के घेरे में है, गलशहिद थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर बना खुला नाला एक बार फिर हादसे की वजह बन गया. बुधवार रात एक युवक अपनी बाइक समेत खुले नाले में जा गिरा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक जैसे ही चौराहे से गुज़रा, अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और खुला नाला होने के कारण वह सीधे उसमें जा गिरा.
नाले में भरे गंदे पानी और कीचड़ ने उसे पूरी तरह ढक लिया। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन मदद की और युवक व उसकी बाइक को बाहर निकाला, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर लंबे समय से खुले मैनहोल और नाले हादसों को दावत दे रहे हैं. पहले भी कई बार छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. लोगों ने निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि नाले पर ढक्कन, लोहे की जाली या सुरक्षा बैरियर लगाए जाते तो आज का हादसा टाला जा सकता था.
गनीमत रही कि युवक को गंभीर चोट नहीं आई, वरना यह लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी, इसी बीच इलाके के निवासियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है, उनका कहना है कि नगर निगम को जल्द से जल्द नाले को ढककर चौराहे पर चेतावनी बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगवाने चाहिए, ताकि भविष्य में किसी की जान जोखिम में न पड़े.
ये भी पढ़े- Winter में रेलवे का बड़ा फैसला, कई ट्रेनें रद्द


























