पटना के चित्रगुप्त नगर में बैटरी कारोबारी आशीष सिन्हा से 2 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है—विक्की कुमार, आकर्षक उर्फ हनी सिंह और कुंदन कुमार. हैरानी की बात है कि साजिश का मास्टरमाइंड खुद कारोबारी का ड्राइवर विक्की था.
Bihar News : ट्रक से टक्कर… पलभर में 6 जिंदगियां खत्म, शेखपुरा का सबसे दर्दनाक हादसा!
ड्राइवर विक्की को मालिक की आर्थिक स्थिति की जानकारी थी. उसी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रंगदारी की योजना बनाई. कुंदन ने चोरी का मोबाइल और फर्जी सिम का इंतजाम किया और इसी फोन से धमकी दी गई. धमकी में 2 करोड़ रुपए मांगे गए थे और बच्चों को किडनैप करने की धमकी दी गई थी. कॉल करने वाले ने खुद को मोकामा के बाहुबली विधायक सुमित सिंह के लोग बताते हुए डराने की कोशिश की.
Bihar News : Politics या बदले की कार्रवाई? 20 साल बाद… राबड़ी देवी को घर खाली करने का आदेश!
16 और 22 नवंबर को कारोबारी को धमकी कॉल आए थे. पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं. आरोपी अपना गुनाह कबूल चुके हैं.

























