Advertisement

Bihar News : ओवैसी का समर्थन… नीतीश को राहत या नई चाल का इशारा?

सीमांचल के दो दिन के दौरे पर आए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश कुमार सरकार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. हालांकि उनके इस समर्थन से सरकार के बहुमत पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता, लेकिन इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल जरूर बढ़ा दी है. राजनीतिक गलियारों में इसे ओवैसी की बड़ी रणनीतिक चाल माना जा रहा है.

Bihar News : टिकट बेचने का आरोप — नाराज़ नेता पहुँचे राहुल गांधी के दरवाज़े!

ओवैसी ने कहा कि वे सरकार को समर्थन देने को तैयार हैं, लेकिन सीमांचल को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने विकास कार्यों को सिर्फ पटना और राजगीर तक सीमित रखने पर सवाल उठाए और कहा कि सीमांचल अब भी कटाव, पलायन, गरीबी और भ्रष्टाचार से जूझ रहा है. उन्होंने सरकार से इन मुद्दों पर गंभीरता से काम करने की मांग की.

Bihar News : जमुई शोक में डूबा — इतिहास ने आज अपनी आखिरी महारानी खो दी!

ओवैसी के इस बयान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. क्या यह आने वाले चुनावों से पहले सीमांचल के मुस्लिम और पिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश है, या फिर सत्ता समीकरण पर दबाव बनाने की राजनीतिक चाल — इसका जवाब आने वाले दिनों में साफ होगा.