रोहतास जिले में सोमवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पूरे परिवार पर कहर टूट पड़ा. डिहरा गांव में रहने वाले अमित सिंह ने पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मार दी. पत्नी को गोली मारने के बाद जब अमित को उसके पिता शालिग्राम ने रोकने की कोशिश की, तो उसने उन्हें भी गोली मार दी. इसके बाद अमित ने खुद को भी शूट कर लिया. मंगलवार की सुबह घर से एक साथ तीनों की लाशें मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
Bihar News : कटिहार की माताओं के ब्रेस्ट मिल्क में मिला ज़हरीला यूरेनियम — सच्चाई क्या है?
घटना करीब रात 12:30 बजे की बताई जा रही है. परिवार के लोग उस समय सो रहे थे. तभी पहली मंजिल से गोली चलने की आवाज आई. घर के लोग घबराकर बाहर निकले तो देखा कि अमित हाथ में लाइसेंसी बंदूक लिए कमरे से बाहर आ रहा है. कमरे में उसकी पत्नी नीतू खून से लथपथ पड़ी थी. उसके सिर में गोली लगी थी. इसके बाद अमित आंगन की ओर बढ़ा, जहां उसके पिता शालिग्राम ने उसे रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान बहस बढ़ी और अमित ने पिता के सिर में भी गोली मार दी. पिता की हत्या के बाद अमित ने बंदूक की नली अपने सिर पर रखी और ट्रिगर दबाकर खुद को भी खत्म कर लिया.
Bihar News : टिकट बेचने का आरोप — नाराज़ नेता पहुँचे राहुल गांधी के दरवाज़े!
अमित के बड़े भाई राजेश ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और रात में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि अमित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका बनारस में इलाज चल रहा था. घटना के दौरान घर के अन्य सदस्य डर के कारण महिलाओं और बच्चों को कमरों में बंद कर सुरक्षित रखने की कोशिश करते रहे.
Bihar News : पति ने ही मरवा दी पत्नी… वो भी 5 लाख में! बेटी की FIR ने खोला पूरा राज!
मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर ASP अंकित कुमार समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू विवाद और मानसिक तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस लाइसेंसी बंदूक की जब्ती, गोलीबारी के दौरान स्थिति और पति-पत्नी के विवाद की पृष्ठभूमि की गहन जांच कर रही है.
शर्मनाक: महिलाओं का कपड़ा फाड़ा, दुल्हन के जेवर लूटे और…!
स्थानीय लोगों का कहना है कि शांत दिखने वाला परिवार एक झटके में खत्म हो गया. गांव में मातम का माहौल है और लोग घटना को अविश्वास के साथ याद कर रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

























