जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर मथुरा में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान 2026 में बेहतरीन कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को जिला प्रशासन द्वारा विशेष सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से वह पहला बीएलओ जो सर्वाधिक डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूर्ण करेगा, उसे विशेष पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
पुरस्कार में क्या-क्या शामिल है?
जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र बीएलओ तथा उनके परिवार के लिए वीआईपी गाड़ी से श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन
फन लैंड पार्क, वृन्दावन में परिवार सहित लंच.

छाता विधानसभा के बीएलओ संजय भार्गव को मिला सम्मान
उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता ने बताया कि छाता (विधानसभा 81) के बीएलओ संजय भार्गव ने 23 नवंबर 2025 तक विशेष पुनरीक्षण अभियान का पूरा कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा: परिवार सहित वीआईपी गाड़ी से बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कराए गए, वृन्दावन स्थित फन लैंड पार्क में लंच भी कराया गया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने भी संजय भार्गव के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

अन्य बीएलओ भी होंगे पुरस्कृत
उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि सहायक अध्यापक अमित कुमार और इंद्रजीत ने भी अभियान से संबंधित अपना कार्य समय से पूर्ण कर लिया है, उन्हें भी जल्द ही घोषित प्रोत्साहन लाभ प्रदान किए जाएंगे, यह पहल चुनावी प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से की जा रही है.

यह भी पढ़े- मुरादाबाद में Action तेज, पराली जलाने वालों पर सख्ती

























