पटना सहित तीन जिलों में आज सुबह विशेष निगरानी इकाई (SVU) की बड़ी कार्रवाई हुई. औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है. टीम ने पटना, औरंगाबाद और जहानाबाद में दबिश दी है. पटना के शिवपुरी इलाके में अनिल के आवास पर तलाशी जारी है. अनिल कुमार आजाद पर आय से 1.58 करोड़ रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
जहानाबाद में उनके घर, चाइल्ड जी पब्लिक स्कूल (शिव मंदिर) के पास स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है. औरंगाबाद में दो ठिकानों पर कार्रवाई जारी है, जहां उत्पाद विभाग के कार्यालय और डॉ. केके सिंह अस्पताल के पास किराए के आवास को खंगाला जा रहा है. SVU की टीम रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट, प्रॉपर्टी डिटेल और निवेश संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई अहम कागजात टीम के हाथ लगे हैं.
छापेमारी के दौरान औरंगाबाद में मौजूद अधिकारियों के लिए खाना मंगाया गया है, जिससे स्पष्ट संकेत है कि तलाशी कई घंटे और चल सकती है. SVU अधिकारियों का कहना है कि तलाशी के दौरान बरामद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी.

























