मुरादाबाद: शहर की पॉश मानसरोवर कॉलोनी में निर्यातक के घर हुई बड़ी लूट के मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया. पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पार्टनर से बात कम हो रही? इन Tips को फॉलो करते ही आएगा बदलाव
थाना मझोला पुलिस शुक्रवार को हर्बल पार्क के पास गागन नदी, दिल्ली रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक स्विफ्ट डिज़ायर कार को रुकने का इशारा पुलिस ने किया, लेकिन कार सवार तेजी से वाहन मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया और गागन पटरी रोड पर घेराबंदी की।
खुद को घिरता देख कार में बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे मुख्य आरोपी नरेन्द्र सिंह के पैर में गोली लग गई। उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने कार में मौजूद दो अन्य बदमाश मनोज उर्फ संजू और सोनू को भी मौके से दबोच लिया।
Eggs खाने से पहले ये जांच जरूर करें, वरना होगी दिक्कत
कार की तलाशी में तीनों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस, एक लोहे की रॉड, स्विफ्ट डिज़ायर कार, एक डीवीआर सीपीप्लस मय कंडक्टर और चोरी की गई करीब 4.280 किलो चांदी के वर्तन व मूर्तियाँ बरामद हुईं। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया कि तीनों ने 19/20 नवंबर की रात मानसरोवर कॉलोनी निर्यातक अरविंद बडेरा के घर में चोरी की नीयत से प्रवेश किया था।
चौकीदार द्वारा रोकने पर उसे बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल किया और एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मकान में बने मंदिर से चांदी की मूर्तियाँ व पूजा सामान तथा अलमारी तोड़कर चांदी के वर्तन लूट लिए। हम लोग घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए। बदमाश चोरी किए गए माल को बेचने के लिए ही कार से निकले थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।मुख्य आरोपी नरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन है और इस कोठी में कई बार काम कर चुका है, जिससे उसे घर के अंदर का पूरा ज्ञान था। इसी कारण वारदात को अंजाम देने में उन्हें आसानी हुई। फिलहाल पुलिस ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा कर दिया है।
मुरादाबाद से सहारा समय के लिए बीपी उपाध्याय

























