Advertisement

Bihar News : राष्ट्रीय जलीय जीव की मौत… नदी में कौन घोल रहा है जहर?

कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा कमला नदी में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय मछुआरों को नदी में तैरता एक विशाल मृत जलीय जीव दिखाई दिया. पास जाकर पता चला कि वह विलुप्त प्रजाति में शामिल राष्ट्रीय जलीय जीव—गंगा डॉल्फिन है. ग्रामीणों के अनुसार डॉल्फिन का वजन लगभग 1 से डेढ़ कुंटल के बीच था.

Bihar News : काला हूं तो बेटा गोरा कैसे?— इसी शक पर कटिहार में पत्नी की हत्या!

स्थानीय निवासी खंतर ऋषि के अनुसार शुरुआत में डॉल्फिन पूरी तरह मृत नहीं था, उसकी सांसें चल रही थीं. कुछ मछुआरे उसे वापस नदी में छोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया. मौत के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

Bihar News : ना MLA ना MLC, फिर भी मंत्री… कहानी सिर्फ राजनीति की नहीं, प्यार की भी है!

ग्रामीणों की मानें तो हाल के दिनों में मछली पकड़ने के लिए नदी में जहर डालने की घटनाएं बढ़ी हैं. इसी वजह से डॉल्फिन की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. वार्ड सदस्य अजय कुमार ने कहा कि यदि कोई समूह जहरीले पदार्थ से मछली मार रहा है, तो यह गंभीर अपराध है और नदी के जलीय जीवन के लिए बेहद खतरनाक है. उन्होंने वन विभाग से पूरी जांच की मांग की है.

Bihar News : राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप में मुंगेर, पटना और तिरहुत विजेता — डीएम-एसपी ने मेडल व ट्रॉफी देकर किया सम्मान!

गौरतलब है कि गंगा डॉल्फिन राष्ट्रीय जलीय जीव है और उसके शिकार या नुकसान पहुंचाने पर कानून के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है. कमला नदी में डॉल्फिन का मिलना विरल घटना मानी जाती है और उसकी मौत ने पर्यावरणविदों को भी चिंता में डाल दिया है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी है. पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की उम्मीद है.

Bihar News : CM रहे नीतीश… लेकिन कंट्रोल किसके हाथ में? जवाब चौंका देगा!

नदी में प्रदूषण, अवैध मछली पकड़ने और जहर के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय यही है कि क्या प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगा.