Advertisement

Bihar News : ना MLA ना MLC, फिर भी मंत्री… कहानी सिर्फ राजनीति की नहीं, प्यार की भी है!

नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश (36) शपथ ग्रहण के बाद राजनीति से ज्यादा अपनी सादगी और निजी जीवन को लेकर चर्चा में आ गए हैं. बिना MLA या MLC बने सीधे मंत्री बनाए जाने और जींस तथा ओपन शर्ट पहनकर शपथ लेने के कारण वे सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

Bihar News : बहू-बिटीया से संसद तक… और अब ‘पकड़ुआ मंत्री’? नेहा सिंह राठौर ने लगा दिया तड़का!

दीपक प्रकाश ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पटना से पूरी की. इसके बाद 2011 में MIT मणिपुर से कंप्यूटर साइंस में BE की डिग्री हासिल की. वे राजनीति में सक्रिय तौर पर अपनी मां स्नेहलता के चुनाव प्रचार के दौरान नजर आए. सासाराम सीट से स्नेहलता 25 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचीं. प्रचार के दौरान दीपक की पत्नी साक्षी मिश्रा भी सक्रिय रहीं.

Bihar News : बिना चुनाव लड़े मंत्री! बिहार की राजनीति में ये कैसे संभव?

दीपक की निजी जिंदगी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने यूपी के रिटायर्ड IAS एसएन मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा (35) से लव मैरिज की. साक्षी ब्राह्मण परिवार से आती हैं, जबकि दीपक कुशवाहा समाज से. शादी के बाद साक्षी अपना नाम “साक्षी मिश्रा कुशवाहा” लिखती हैं. साक्षी सोशल वर्क में सक्रिय हैं और किसी भी कार्यक्रम, मीटिंग या सामाजिक गतिविधि में हमेशा दीपक के साथ दिखाई देती हैं. उनकी खूबसूरती और स्टाइलिश व्यक्तित्व सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहता है.

Bihar News : बिहार में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में 9 नए चेहरों की एंट्री!

दीपक शांत स्वभाव, सरल और सादगी पसंद माने जाते हैं, जबकि साक्षी उत्साही और ग्लैमरस हैं. दोनों की जोड़ी को “यंग पावर कपल” के रूप में देखा जा रहा है. शपथ के दौरान दीपक की ड्रेसिंग को लेकर सोशल मीडिया पर जहां कई मीम्स बने, वहीं युवाओं के बीच उनकी सादगी और आत्मविश्वास की तारीफ भी हो रही है.

Bihar News : CM रहे नीतीश… लेकिन कंट्रोल किसके हाथ में? जवाब चौंका देगा!

राजनीतिक गलियारे में माना जा रहा है कि दीपक के लिए असली चुनौती अब शुरू होगी. कैबिनेट में जिम्मेदारी मिलने के बाद अब उनका प्रदर्शन और जनता के बीच छवि ही आगे का रास्ता तय करेगी. फिलहाल शपथ ग्रहण के बाद से दीपक और साक्षी दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें और कहानी तेजी से वायरल हो रही है.