सर्दियां आते ही फैशन का गेम पूरी तरह बदल जाता है. जैसे-जैसे तापमान गिरता है, वैसे-वैसे लोगों की दिलचस्पी स्टाइलिश और आरामदायक कपड़ों की तरफ बढ़ती जाती है. इस बार के विंटर सीज़न में कुछ ऐसे आउटफिट ट्रेंड कर रहे हैं जो न केवल गर्म रखते हैं, बल्कि आपके लुक में एक अलग ही क्लास जोड़ देते हैं, फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये 5 लुक इस सर्दी में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं.
ये 5 लुक हर किसी को कर देंगे इंप्रेस
ओवरसाइज्ड हुडी+ कार्गो पैंट — स्टाइल और कम्फर्ट दोनों साथ
इस सीजन ओवरसाइज्ड हुडीज की डिमांड बढ़ गई है, खासकर युवाओं में यह कॉम्बिनेशन—हुडी + कार्गो पैंट—बहुत पसंद किया जा रहा है, यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी लगता है, साथ ही ठंड से भी अच्छी सुरक्षा करता है.
टर्टलनेक + लॉन्ग कोट — क्लासिक विंटर लुक
अगर आप थोड़ा क्लासी और मॉडर्न दिखना चाहते हैं तो टर्टलनेक स्वेटर के साथ लॉन्ग कोट का कॉम्बिनेशन इस सीजन का बेस्ट है, यह लुक मैच्योर, स्टाइलिश और बेहद इंप्रेसिव दिखता है, इसे आज के सबसे हाई-फैशन विंटर लुक में गिना जा रहा है.
पफर जैकेट + डेनिम — मॉडर्न यूथ का फेवरेट
पफर जैकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, चाहे पुरुष हों या महिलाएं, यह आउटफिट किसी भी कैजुअल दिन पर बेहद शानदार लगता है, इसे डेनिम या जॉगर के साथ पहनते ही आपका लुक तुरंत ग्लैमरस हो उठता है.
शॉल जैकेट स्टाइल — देसी और मॉडर्न का जबरदस्त मिक्स
भारत में शॉल और जैकेट का मिक्स लुक तेजी से पसंद किया जा रहा है. यह आपको ना सिर्फ गर्म रखता है, बल्कि एक रॉयल और एथनिक टच भी देता है, कॉलेज से लेकर ऑफिस तक, यह लुक हर जगह फिट बैठता है.
स्वेटर + स्कार्फ कॉम्बो — सिंपल लेकिन सुपर स्टाइलिश
अगर आप ज्यादा हेवी आउटफिट नहीं पहनना चाहते, तो सिंपल स्वेटर के साथ एक ट्रेंडी स्कार्फ का कॉम्बिनेशन बेहतरीन रहेगा, यह आरामदायक, हल्का और बेहद फैशन फ्रेंडली लुक माना जा रहा है.
क्यों पसंद किए जा रहे हैं ये विंटर लुक?
फैशन डिजाइनर्स का कहना है कि इस बार के आउटफिट में कम्फर्ट के साथ स्टाइल का जबरदस्त बैलेंस बनाया गया है, ऐसे कपड़े ट्रेंड में हैं जो ज्यादा बजट भी नहीं मांगते और दिखने में भी प्रीमियम लगते हैं. लोग ऐसे आउटफिट चुन रहे हैं जिनसे उन्हें गर्माहट भी मिले और स्टाइल भी बरकरार रहे, खासकर सोशल मीडिया पर इन लुक्स को खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़े-Winter में पालतू की स्किन खराब हो रही है? ये उपाय कर देगा कमाल
























