बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर असंतोष खुलकर सड़क पर आ गया है. शुक्रवार को पटना के सदाकत आश्रम में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारेबाज़ी की. इसी उग्र माहौल के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कार्यकर्ताओं को शांत करने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, और वे जमीन पर बैठकर नाराज़ नेताओं से बातचीत करते रहे.
Bihar News : बहू-बिटीया से संसद तक… और अब ‘पकड़ुआ मंत्री’? नेहा सिंह राठौर ने लगा दिया तड़का!
कार्यालय के भीतर कार्यकर्ताओं ने खुले मंच पर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा — “गलत उम्मीदवारों को टिकट दिया गया, इसी वजह से पार्टी हारी. आप, अखिलेश सिंह, राजेश राम और कृष्णा अल्लावरु सभी जिम्मेदार हैं.”
ऑफिस में “टिकट चोर गद्दी छोड़” और “वोट चोर” जैसे नारे लगातार गूंजते रहे.
Bihar News : ऐसा नेता कभी देखा है? अपनी पूरी दौलत जनता के लिए समर्पित!
हंगामे के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पार्टी दफ्तर पहुंचे. उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने विरोध तेज कर दिया. कुछ देर बाद वे पप्पू यादव के साथ बंद कमरे में बैठक के लिए गए. करीब 30 मिनट की मीटिंग के बाद भी बाहर प्रदर्शन जारी रहा. राजेश राम ने मीडिया से कहा, ये भी हमारे कार्यकर्ता हैं, अपनी बात रख रहे हैं. जिसे समस्या है, वह केंद्रीय नेतृत्व से बात करे. ऐसे आरोप राजनीति में आते रहते हैं.
Bihar News : मोतिहारी में वीआईपी नेता कामेश्वर सहनी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत!
पूरा विवाद कस्बा विधानसभा सीट को बताया जा रहा है, जहाँ सिटिंग विधायक और पूर्व मंत्री आफाक आलम का टिकट लगभग तय था, लेकिन उनकी जगह पप्पू यादव के करीबी मो. इरफान आलम को टिकट दिया गया. इसके बाद आफाक आलम ने आरोप लगाया कि टिकट “डील के तहत बेचा गया” और सीधे तौर पर पप्पू यादव व प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया.
Bihar News : खान सर और नील नितिन मुकेश ने किया स्टार्ज ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स का उद्घाटन!
चुनाव के दौरान पार्टी लाइन के खिलाफ बयान देने पर कांग्रेस पहले ही 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेज चुकी है. सफाई देने की अंतिम तिथि 21 नवंबर दोपहर 12 बजे है. पार्टी संकेत दे चुकी है कि असंतोष जारी रहा तो 6 साल तक के निष्कासन की कार्रवाई होगी.
Bihar News : बिना चुनाव लड़े मंत्री! बिहार की राजनीति में ये कैसे संभव?
इसी विवाद के बीच बिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरबत जहाँ ने इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने पत्र में लिखा, महिलाओं को केवल 8% टिकट दिया गया. महिला नेतृत्व को मजबूत करने का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, इसलिए मैं नैतिक जिम्मेदारी लेती हूँ.
Bihar News : औराई विधायक रमा निषाद की संपत्ति 31.86 करोड़—CM नीतीश से करीब 30 गुना ज्यादा!
कई नेताओं का आरोप है कि बिहार कांग्रेस को RSS–BJP के हाथ बेच दिया गया है. बाहरी और विवादित उम्मीदवारों को टिकट देकर पार्टी को कमजोर किया गया. विरोधी नेताओं का कहना है कि वे दिल्ली जाकर राहुल गांधी से शिकायत करेंगे और बिहार कांग्रेस को दलालों से मुक्त कराने तक आंदोलन जारी रहेगा.
Bihar News : संजय कुमार बने बिहार कैबिनेट के ‘सबसे गरीब’ मंत्री, जानिए कितनी है संपत्ति!
कांग्रेस चुनावी हार से उबरने की रणनीति बना रही थी, लेकिन टिकट बंटवारे ने पार्टी के अंदर गहरी टूट और विद्रोह को सामने ला दिया है. पप्पू यादव के हस्तक्षेप के बावजूद प्रदर्शन और इस्तीफों से साफ है, कांग्रेस में तूफ़ान जल्द थमने वाला नहीं.

























