बिहार की नई सरकार में मंत्रियों की संपत्ति का विवरण जारी होते ही एक नाम सबसे अधिक चर्चा में आ गया है—मुजफ्फरपुर की औराई विधानसभा से भाजपा विधायक रमा निषाद. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल की गई रमा निषाद सबसे संपन्न मंत्री साबित हुई हैं. संपत्ति के मामले में उनका आंकड़ा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगभग 30 गुना अधिक है.
राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुल संपत्ति करीब 1.64 करोड़ रुपये है. वहीं रमा निषाद की संपत्ति 31.86 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. इसमें उनकी चल संपत्ति 6 करोड़ 5 लाख रुपये और अचल संपत्ति 25 करोड़ 8 लाख रुपये शामिल है. उनके ऊपर लगभग 75 लाख रुपये की देनदारियां भी दर्ज हैं. चुनावी हलफनामे में दिए गए ये आंकड़े उन्हें कैबिनेट का सबसे अमीर चेहरा बनाते हैं.
Bihar News : सम्राट vs विजय—सिर्फ 72 वोट का अंतर! ऐसा संयोग कभी देखा?
58 वर्षीय रमा निषाद लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ी रही हैं. वे निषाद और मछुआरा समाज के बीच मजबूत पकड़ रखती हैं. वर्षों से महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय मुद्दों से जुड़े रहने के कारण उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई है. रमा निषाद के पति, भाजपा नेता अजय निषाद, वर्ष 2014 और 2019 में मुजफ्फरपुर से सांसद रह चुके हैं. दोनों की सक्रियता ने उन्हें उत्तर बिहार की राजनीति में खास पहचान दिलाई है.
Bihar News : प्रशांत किशोर का गांधी आश्रम में मौन उपवास—क्या है इसके पीछे बड़ा संदेश?
रमा निषाद ने वर्ष 1988 में इंटरमीडिएट (BSEB) की परीक्षा पास की थी. उनके परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं. राजनीति के साथ-साथ उन्होंने पारिवारिक जीवन को भी संतुलित बनाए रखा है.
आयकर रिटर्न के अनुसार उनकी वार्षिक आय में हर साल उतार-चढ़ाव देखा गया. वर्ष में 2024–25 में आय 16.39 लाख रुपये, वर्ष 2023–24 में 13.72 लाख, वर्ष 2022–23 में 10.75 लाख, वर्ष 2021–22 में 47.33 लाख और 2020–21 में 43.95 लाख रुपये दर्ज की गई थी.
Bihar News : लखीसराय से विधायक, स्पीकर और अब उपमुख्यमंत्री – जानिए विजय कुमार सिन्हा का पूरा राजनीतिक सफर!
चुनावी हलफनामे में दर्ज विवरण के अनुसार रमा निषाद पर दो आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, हालांकि इनका उनके राजनीतिक करियर पर कोई असर नहीं पड़ा है. वे लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहती हैं और सामाजिक मुद्दों को उठाती रही हैं.
Bihar News : सम्राट चौधरी का राजनीतिक सफर: विधायक से उपमुख्यमंत्री तक — जानिए पूरी कहानी!
बिहार के नए मंत्रिमंडल में रमा निषाद को सबसे संपन्न मंत्री बताया गया है. तुलना करें तो विजय कुमार सिन्हा की संपत्ति 11.62 करोड़ रुपये और सम्राट चौधरी की करीब 11.34 करोड़ रुपये है.
Bihar News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत और PM मोदी का खास गमछा अभिवादन!
इसके मुकाबले रमा निषाद की संपत्ति कई गुना अधिक है, जिससे वे इस बार के कैबिनेट की सबसे अमीर मंत्री बन गई हैं. उनकी आर्थिक मजबूत स्थिति और राजनीतिक पहचान उन्हें बिहार की सत्ता में एक प्रभावशाली चेहरा बनाती है.

























