Advertisement

यूपी से बिहार River के रास्ते शराब तस्करी, 225 लीटर की खेप जब्त

बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. प्रशासन की चौकसी और कड़ी निगरानी के बावजूद शराब तस्कर नई-नई तरकीबें अपनाकर बिहार में बड़ी-बड़ी खेप पहुंचाने में सफल हो जाते हैं, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सामने आया ताजा मामला इंटरस्टेट तस्करी के बड़े और संगठित नेटवर्क की ओर इशारा करता है.

कैसे पकड़ी गई शराब की खेप?
सूत्रों के मुताबिक, महाराजगंज से कुशीनगर होकर बिहार भेजी जा रही 225 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब तस्करों की एक लग्ज़री कार में छिपाई गई थी, शराब को नारायणी नदी के किनारे लाया गया, जहां से योजना थी कि नाव के जरिए इसे बिहार के बगहा जिले के कैलाश नगर में पहुंचाया जाए, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी.

सीओ खड्डा वीरेन्द्र कुमार सिंह और थाना खड्डा प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी खेप को बरामद कर लिया, पकड़ी गई कार और शराब की कुल कीमत करीब ₹14.20 लाख आंकी गई है, पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा

ये भी पढ़े- Aligarh: मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश फरार