आज के समय में किसी पर दिल आ जाना आम बात है, लेकिन अपना क्रश इंप्रेस करना उतना आसान नहीं जितना सोशल मीडिया पर दिखता है. कई लोग कोशिश तो करते हैं, लेकिन अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे सामने वाला दूर भाग जाता है, रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप सिर्फ तीन चीजों का ध्यान रख लें, तो आपका इम्प्रेशन कई गुना बेहतर हो सकता है. यहां जानिए वो 3 सबसे बड़ी गलतियां जिनसे हर हाल में बचना चाहिए. यही आपकी लव स्टोरी की शुरुआत का रास्ता भी बना सकती हैं.
ये 3 गलती कभी मत करना
जरूरत से ज्यादा मैसेज या कॉल करना
क्रश को इंप्रेस करने की जल्दी में लोग दिनभर गुड मॉर्निंग से गुड नाइट तक मैसेज भेजते रहते हैं, लेकिन यह आदत सामने वाले को, चिड़चिड़ा, दबाव में या बोर, महसूस करा सकती है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, थोड़ा स्पेस देना बेहद जरूरी है. कम मैसेज में ज्यादा इम्पैक्ट बनता है.
खुद को ओवरशो या फेक दिखाना
बहुत से लोग अपने क्रश के सामने खुद को ज़रूरत से ज्यादा “कूल”, “रिच” या “परफेक्ट” दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन याद रखें फेक इम्प्रेशन कभी ज्यादा दिन नहीं टिकता. सच्चाई और नैचुरल बिहेवियर ही लंबा चलता है, सामने वाला आपको आपके असली रूप में पसंद करेगा, न कि दिखावे में.
हर बात पर ओवररीऐक्ट करना
अगर क्रश रिप्लाई न करे, मीटिंग कैंसिल कर दे या किसी और से बात कर ले, तो कई लोग, जलन, गुस्सा, शिकायत जैसी चीजें दिखा देते हैं, ये बातें रिश्ते की शुरुआत को ही खत्म कर देती हैं, क्रश को इंप्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका है कूल और पॉजिटिव रहना.
तब क्या करें?
अगर आप सच में अपना क्रश इंप्रेस करना चाहते हैं, तो अपने आप का बेस्ट वर्ज़न बनें सम्मान और स्पेस दें, मजेदार, क्लियर और कॉन्फिडेंट रहें, छोटी-छोटी दयालुता दिखाएं, जब साथ हों तो अच्छा महसूस कराएं, इम्प्रेशन खुद-ब-खुद बन जाएगा.
ये भी पढ़े-अगर चाहते हैं Child खुलकर बात करे, तो ये 3 बात याद रखें
























