Advertisement

पुरुष Day 2025: उन्हें खुश करना है तो ये 5 चीजे कर लो

हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है, इस दिन समाज, परिवार और रिश्तों में पुरुषों के योगदान को सम्मान दिया जाता है. अक्सर हम अपने पिता, भाई, पति, पार्टनर या दोस्तों के लिए प्रशंसा जताना भूल जाते हैं। ऐसे में पुरुष दिवस एक शानदार मौका है, उन्हें यह एहसास कराने का कि वे कितने खास हैं. अगर आप भी अपने जीवन के पुरुषों को खुश करना चाहती/चाहते हैं, तो बस ये 5 चीजें कर लीजिए असर तुरंत दिखेगा.

पुरुषों को खुश करना हैं, तो ये 5 चीजें जरूर करें

उनकी तारीफ खुलकर करें—बस एक लाइन काफी है!
पुरुष कम ही सुनते हैं कि कोई उनकी दिल से तारीफ कर रहा हो, उनसे कहें “आप मेरी लाइफ के सबसे मजबूत और भरोसेमंद इंसान हैं.” एक छोटी-सी बात भी उनके दिल को छू जाएगी.

उनकी पसंद का सरप्राइज गिफ्ट दें
गिफ्ट महंगा होना ज़रूरी नहीं, उनकी पसंद की चॉकलेट, कोई गैजेट एक्सेसरी, परफ्यूम, हेल्थ या स्किनकेयर किट, छोटी चीज भी आपके प्यार को बड़ी बना देती है.

उनके लिए थोड़ा ‘मी टाइम’ जरूर दें
दिनभर की भाग-दौड़ में पुरुषों को आराम का समय नहीं मिल पाता, पुरुष दिवस पर उन्हें थोड़ा समय खुद के लिए बिताने दें, गेमिंग, जिम, म्यूजिक या सिर्फ आराम, यह छोटा-सा स्पेस उन्हें बहुत रिलैक्स करता है.

उनकी पसंद का खाना बनाएं या ऑर्डर करें
दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है ये सच है, उनकी मनपसंद डिश, चाहे घर की बनी हो या बाहर से मंगाई हुई, उनका दिन खुशियों से भर देगी.

दिल से एक Thank You बोलें
पुरुष अक्सर अपने भाव नहीं व्यक्त करते, लेकिन आपकी एक सच्ची “थैंक यू” उनके दिल को छू जाती है, उन्हें बताएं कि वे परिवार, रिश्ते और आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ भी करते हैं, आप उसकी कद्र करते हैं.

ये भी पढ़े- खाना और स्क्रीन साथ में? Child की ये आदत ऐसे खत्म करें!