पटना से बड़ी खबर सामने आई है जहां बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या चर्चा में हैं. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लगातार कई पोस्ट किए हैं, जिनमें उन्होंने परिवार और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि अब उनका कोई घर और परिवार नहीं है और यह बात तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज नेमत से पूछी जानी चाहिए. रोहिणी ने दावा किया कि सवाल पूछने पर उन्हें चप्पलों से पीटने की धमकी दी गई और मानसिक उत्पीड़न किया गया. देर रात रोहिणी ने राबड़ी आवास छोड़ दिया और रविवार को भी उन्होंने नई पोस्ट कर तेजस्वी और उनके करीबियों पर गाली-गलौज, अपमान और गलत व्यवहार के आरोप लगाए हैं.
Bihar News : किडनी देकर भी ठुकराई गई रोहिणी, लालू परिवार में विवाद चरम पर!
रोहिणी आचार्या का जन्म पटना में हुआ था और उन्होंने जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की, हालांकि उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की. उनकी शादी 2002 में सिंगापुर में रहने वाले आईटी प्रोफेशनल समरेश सिंह से हुई और वे वहीं रहती हैं. रोहिणी उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपने पिता लालू यादव की जान बचाने के लिए 2022 में किडनी दान की थी. ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में हुआ था. इसके बाद लालू यादव ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह अपनी बेटी के इस उपकार के ऋणी हैं.
राजनीति में सक्रिय रहने वाली रोहिणी ने 2024 लोकसभा चुनाव में सारण सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और चुनाव परिणाम के बाद वे सिंगापुर लौट गईं. चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास करीब 15.82 करोड़ की संपत्ति है जबकि उनके पति के पास लगभग 19.86 करोड़ की संपत्ति दर्ज है.
Bihar Election मजेदार पोस्टर : संजय, तुमको क्या दिख रहा है?
लालू परिवार में इस तरह की तनावपूर्ण स्थिति पहली बार नहीं आई है. इससे पहले तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच विवाद ने भी सुर्खियां बटोरी थीं. रोहिणी के नए आरोपों के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. इस मामले पर अब तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

























